Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: गिरिडीह-देवघर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत; दो महिलाएं घायल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:44 AM (IST)

    गिरिडीह-देवघर मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। मृतकों में लीलो तुरी और छोटू तुरी राजन तुरी (पिता-पुत्र) शामिल हैं। ये लोग अखाड़ी पूजा का प्रसाद खाने महुआर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मधवा टोल टैक्स परसुरामडीह के समीप बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स परसुरामडीह के समीप बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। वहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, वहीं तीनों मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मृतकों में लीलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी शामिल हैं। छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र हैं।

    इस घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बारे में बताया गया कि वे लोग अखाड़ी पूजा का प्रसाद खाने के लिए नावडीह ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से स्विफ्ट डिजायर कार से बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित लीलो तुरी की भतीजी के घर गए थे।

    रात में प्रसाद खाने के बाद वे सभी स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे, तभी मधवा टोल टैक्स से आगे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद गाड़ी चकनाचूर हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सोनी देवी और संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। संगीता देवी के पति लीलो तुरी की मौत हो गई है।

    घटना के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से घायलों और शवों को सदर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद बंगाबाद थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।