Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही की भेंट चढ़ा गरीबों का राशन, बारिश से भीगी चावल की बोरियां, कार्डधारियों ने लेने से किया मना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:37 PM (IST)

    बेंगाबाद में राशन वितरण में लापरवाही सामने आई है। गोदाम में चावल ठीक से न रखने के कारण बारिश से भीगकर बड़ी मात्रा में चावल खराब हो गया। कार्डधारकों को खराब चावल मिलने से वितरण में दिक्कत हो रही है। डीलर चावल बदलने की बात कर रहे हैं पर अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।

    Hero Image
    डिलर को मिला दर्जनों बोरा खराब चावल। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, बेंगाबाद ( गिरिडीह )। सरकार की ओर से प्रति माह कार्डधारियों को चावल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि गरीबों को खाद्यान्न की समस्या न हो। लेकिन गोदाम में चावल को अच्छे तरीके से नहीं रखने के कारण बारिश के पानी से भीगकर भारी मात्रा में चावल खराब हो जाने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानजोरी पंचायत के एक पीडीएस डीलर को सितंबर माह का चावल वितरण करने के लिए मिला है। उसमें से दर्जनों बोरा चावल पानी से भीगकर खराब हो गया है। जब डीलर ने राशन वितरण शुरू किया तो कार्डधारी खराब चावल लेने से इंकार कर रहे हैं।

    इससे डीलर को वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है। आखिर कार्डधारी लेने से इंकार करेंगे ही कारण कि बोरा खोलने के बाद चावल का रंग बदला दिखाई देता है। चावल देखने से ही पता चलता है कि यह खाने योग्य नहीं है। अगर कार्डधारी चावल का उठाव कर भी लेंगे तो उसका उपयोग खाने में नहीं कर पाएंगे।

    अगर एक डीलर को इतनी भारी मात्रा में खराब चावल मिला है, तो निश्चित रूप से अन्य डीलर को भी मिला होगा। अगर अन्य को भी मिला होगा तो भारी मात्रा में चावल भीगकर खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    अखिर किसकी लापरवाही से भारी मात्रा में चावल खराब हुआ इस ओर वरीय अधिकारी का ध्यान होना चाहिए। इस दिशा में आवश्यक पहल की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इतनी भारी मात्रा में चावल लापरवाही के कारण खराब न हो।

    इधर, प्रभारी एमओ सुनील बास्के ने बताया कि बेंगाबाद गोदाम में चावल खराब नहीं हुआ है। ऐसा चावल मोतीलेदा स्थित पीईजी गोदाम से मिला है। फिर भी डीलर के पास गया खराब चावल को बदल देंगे।

    यह भी पढ़ें- पारसनाथ स्टेशन पर कुड़मी समाज का हल्ला बोल, तीर-धनुष के साथ रेल रोकी, ST दर्जे की मांग तेज

    यह भी पढ़ें- गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, 244.73 करोड़ रुपये होंगे खर्च