Dumri By Election: NDA प्रत्याशी यशोदा देवी का प्रचार करने मंझलाडीह पहुंचे बाबूलाल, कहा- BJP बस करती है विकास
Dumri By Election भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मंझलाडीह में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी का प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय से यशोदा देवी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सिर्फ विकास ही हुआ है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है।

संवाद सहयोगी, डुमरी (गिरिडीह)। Dumri By Election: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मंझलाडीह में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में बुधवार को सभा हुई। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है।
बाबूलाल ने जनता को बताए भ्रष्टाचार के कारनामे
उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार में केवल विकास हुआ। पहले हाट-बाजार जाने के लिए सड़कें नहीं थीं। केंद्र में जब अटल बिहारी वाजपेयी व नरेन्द्र मोदी की सरकार आई, तब गांव-गांव सड़कों का जाल बिछा।
डुमरी विधानसभा में प्रचार के दौरान झामुमो नेता मथुरा सोरेन ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh pic.twitter.com/EBFvDAkmg2
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) August 30, 2023
सरकार में आती है भाजपा तो विकास ही करती है: बाबूलाल
पिछले साढ़े तीन सालों में @hemantsorenjmm जी ने झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों को लगातार धोखा देने का काम किया है l 5 लाख रोजगार देने के पर युवाओं को उलझा कर रखा हुआ है l
वास्तविकता यह है कि, हेमंत सोरेन दलालों और बिचौलियों के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं l उनका उद्देश्य राज्य… pic.twitter.com/idzUXFVOOV
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 30, 2023
बाबूलाल ने की यशोदा देवी को समर्थन की अपील
बता दें कि डुमरी उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान होना है। आठ सितंबर को मतगणना होगी। डुमरी विधानसभा क्षेत्र से आईएनडीआईए गठबंधन से प्रत्याशी बेबी देवी चुनाव लड़ रही हैं।
वह दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं। वहीं आजसू के कद्दावर नेता रहे स्व. दामोदर महतो की धर्मपत्नी यशोदा देवी एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।