Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष की भाषा नहीं बोलें अपने, सीएनटी पर नहीं झुकेंगे: रघुवर

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 09:37 AM (IST)

    छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट और संताल परगना टेनेंसी एक्ट (सीएनटी-एसपीटी) में संशोधन के मसले पर भाजपा में ही तकरार है।

    Hero Image
    विपक्ष की भाषा नहीं बोलें अपने, सीएनटी पर नहीं झुकेंगे: रघुवर

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट और संताल परगना टेनेंसी एक्ट (सीएनटी-एसपीटी) में संशोधन के मसले पर भाजपा में ही तकरार है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संशोधन वापसी के लिए दबाव बनाया तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुंडा का नाम लिए बिना दो टूक शब्दों में कहा कि विपक्ष की भाषा नहीं बोलें, इससे पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ेगा। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर वे हरगिज नहीं झुकेंगे। मुख्यमंत्री ने रामायण की चौपाई सुनाई -रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज मानगो के 25 हजार घरों में नही होगी जलापूर्ति

     मुख्यमंत्री ने रविवार को मधुबन में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। शिविर में सूबे के 137 कार्यकर्ताओं को पूर्णकालिक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले बंद कमरे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष को मुद्दा चाहिए। इस कारण वह स्थानीय नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहा है।

    उमस भरी गर्मी के बाद 17 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

     भाजपा नेताओं को विपक्ष के मुद्दे में नहीं फंसना चाहिए। पार्टी और सरकार किसी एक इंसान की सनक पर नहीं चलती है। एक्ट में संशोधन के पहले सभी स्तर पर विचार-विमर्श किया गया था। कोर कमेटी में दो बार चर्चा की गई। आदिवासी मोर्चा, विधायकों और आदिवासी परामर्शदात्री समिति (टीएसी) में चर्चा हुई। सभी दलों के नेता मौजूद थे। यहां निर्णय लिया गया था कि रैयतों के हित में संशोधन किया जाए। कार्यकर्ताओं को उन्होंने एक्ट में संशोधन की जानकारी दी।

    पीएम मोदी के इमोशनल कार्ड की काट ढूंढ़ेंगे गुजरात के कांग्रेसी नेता