Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih Crime: गुस्‍सैल बहू की अजीबोगरीब हरकत, कहासुनी के बीच सास पर उड़ेल दिया खौलता चावल

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:08 PM (IST)

    Giridih Crime News गिरिडीह में सास-बहू के बीच हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और बहू ने अपनी सास के ऊपर खौलता हुआ चावल व माड़ से भरी डेगची उड़ेल दी। इससे करीब 60 साल की सास अतिया देवी झुलस गई। उसकी हालत गंभीर हो गई है। गरम माड़ का छींटा पड़ने से अतिया की दूसरी बहू चांदनी देवी भी मामूली रूप से जख्मी हुई है।

    Hero Image
    गिरिडीह में मामूली बात को लेकर सास और बहू में विवाद।

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। मामूली बात को लेकर हुई पारिवारिक विवाद में बहू के कोपभाजन का शिकार सास को होना पड़ा। बहू रीना देवी ने आपसी विवाद से तनाव में आकर चूल्हे पर खौल रहा चावल व माड़ से भरी डेगची सास के ऊपर उड़ेल दी। इससे सास करीब 60 वर्षीय अतिया देवी झुलस कर गंभीर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माड़ के छींटे से दूसरी बहू भी हुई जख्‍मी

    घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे द्वारिका साव के घर में घटित हुई। इस घटना में गरम माड़ का छींटा पड़ने से अतिया की दूसरी बहू करीब 35 वर्षीय चांदनी देवी भी मामूली रूप से जख्मी हुई है।

    घटना के बाद दोनों को स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद गंभीर स्थिति में रहने वाली अतिया काे सदर अस्पताल में रखा गया है जबकि चांदनी को छुट्टी दे दी गई है।

    बहू ने गुस्‍से में खोया आपा

    बताया जाता है कि रीना अपनी सास व गोतनी से अलग रहती है। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर रीना के साथ सास अतिया का विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर रीना ने माड़ उड़ेलने की करतूत की। महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

    ये भी पढ़ें: 

    गुजरात में बंधक बना रहा मजदूर 25 साल बाद लौटा घर, आपबीती सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

    उधार के पैसे लौटाने के बहाने महिला को बुलाया होटल, दुष्‍कर्म के बाद बनाया वीडियो; जान से मारने की दी धमकी