मनसाडीह चौक हाट में शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
राजधनवार एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरे त
राजधनवार : एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरे तरफ धनवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हाट बाजार लगाए जा रहे हैं जहां लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का ही उपयोग कर रहे हैं। प्रखंड के मंसाडीह चौक पर बुधवार को लगानेवाले हाट में यह नजारा साफ दिखाई पड़ रहा था। यहां लगनेवाले हाट में न तो दुकानदार ही मास्क लगाए थे और न ही खरीदारी करने आए ग्राहक ही मास्क लगाए हुए थे। यहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार इन लोगों को खदेड़ा गया परंतु ये लोग कोरोना के फैल रहे संक्रमण के बावजूद कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।