Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand Accident: बाइक से नानी को लेकर जा रहा था गांव, बोलेरो ने मारी टक्कर, नानी-नाती की मौत, एक गंभीर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी गांव में बाइक तथा बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक महिला समेत दो लोगों की ही ...और पढ़ें

    बाइक तथा बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

    संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा) । भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी गांव में ईंट भट्ठा मोड़ के पास गुरुवार को बाइक तथा बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।

    इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना की पुलिस एवं खरौंधी प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी को निजी वाहन से भवनाथपुर सीएचसी पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद केतार थाना के मुकुंदपुर निवासी पुनीत उरांव की 60 वर्षीया पत्नी पचिया देवी तथा खरौंधी थाना क्षेत्र के कोशलीबार निवासी भुनेवश्वर सिंह के पुत्र 30 वर्षीय विनय सिंह को मृत घोषित कर दिया।

    जबकि इसी गांव के चंद्रदेव सिंह का पुत्र मनीष सिंह का इलाज सीएचसी में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनय सिंह तथा मनीष सिंह बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल केतार थाना के मुकुंदपुर से अपनी नानी पचिया देवी को लेकर कोशलीबार लौट रहे थे।

    जैसे ही वे वनसानी ईंट भट्ठा मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहा एक यूपी नंबर की बोलेरो ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में विनय सिंह तथा पचिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रजनी रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

    साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो तथा बाइक को जब्त कर थाना परिसर मंगवा लिया।इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

    खरौंधी के जनप्रतिनिधि धर्मराज पासवान, पंकज दुबे समेत दर्जनभर लोग सीएचसी पहुंच कर पीड़ित परिवार को सहयोग और सांत्वना देने में जुटे रहे। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।