Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई के बीच में की शादी तो वसूला जाएगा खर्च

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 04:09 PM (IST)

    18 वर्ष से पहले या पढ़ाई के दौरान शादी करने पर उस छात्रा के अभिभावक से पढ़ाई का सारा खर्च वसूला जाएगा।

    Hero Image
    पढ़ाई के बीच में की शादी तो वसूला जाएगा खर्च

    जागरण संवाददाता, चिकनिया (दुमका)। जिले के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की कम उम्र में शादी कराना अभिभावकों को अब भारी पड़ सकता है। ऐसे अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन अब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हुई राशि वसूल करेगी। बाल विवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उक्त बातें शनिवार को जामा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बैठक के दौरान कही गई। बैठक से पहले समारोह का आयोजन कक्षा छह व नौ में 109 छात्राओं का नामांकन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में अभिभावकों को बताया गया कि किसी भी छात्राओं से मिलना है तो हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को मिल सकते हैं। इसके अलावा बालिकाओं से मुलाकात करने के लिए पहले स्कूल प्रबंधन से अनुमति लेनी होगी। बार-बार बच्चों से मुलाकात करने पर पढ़ाई बाधित होगी। उनका मन पढ़ाई से भटक कर घर की ओर हो जाता है। कहा गया कि 18 वर्ष से पहले या पढ़ाई के शादी कर दी जाती है तो उस छात्रा के अभिभावक से पढ़ाई का सारा खर्च वसूला जाएगा। पूजा पर्व के नाम पर बच्चों को छुट्टी नहीं दी जाएगी।

    शिक्षा विभाग की ओर से तय की गई छुट्टी के अनुसार ही अवकाश दिया जाएगा। मिलने वाले अभिभावक से पहचान पत्र लेकर मिलाया जाएगा। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि रिश्तेदारों और अन्य लोगों से बालिकाओं को नहीं मिलने दिया जाएगा। यह सब उनके बेहतर भविष्य बनाने के लिए किया जा रहा है। वहीं, उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, वार्डेन सुनीता तेरेसा, शिक्षिका ग्यानवती कुमारी, बुलबुल, पूनम, सुनीता, विनोद मंडल सहित अभिभावक मौजूद थे।

    यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या करने पर ग्रामीणों ने पति को पीट कर मार डाला, तनाव

    यह भी पढ़ेंः बीफ के शक में हत्या के मामले में रामगढ़ में भाजपा नेता गिरफ्तार