'पिता शराब पीकर मां से करते हैं मारपीट, इसलिए मां स्कूल ड्रेस साफ नहीं कर पाई'; BDO से बोला छात्र
दुमका के मसलिया में BDO अजफर हसनैन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। बेलगंन्जिया स्कूल में सभी कक्षाओं को एक साथ देखकर चिंता जताई। भेलादाह में एक छात्र ने बताया कि उसके पिता शराब पीकर मां से मारपीट करते हैं इसलिए वह गंदे कपड़े पहनकर आया। BDO ने छात्र के पिता को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सही परवरिश की सलाह दी।

मदन कुमार नंदी, मसलिया (दुमका)। दुमका के मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने सोमवार को मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सांपचाला पंचायत के मुखटांड़, बेलगंन्जिया, मोहतोडीह, भेलादाह एवं भंगाहीड गांव का दौरा करते हुए विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र समेत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।
बीडीओ पहले सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगंन्जिया पहुंचे। यहां विद्यालय में उपस्थित सभी एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों को एक ही वर्ग कक्ष में बैठाकर पठन-पाठन किया जा रहा था। बीडीओ ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि ऐसे में पठन-पाठन कैसे हो सकता है।
इसमें कोई भी बच्चे सही तरीके से अध्ययन नहीं कर पाएंगे। बीडीओ ने शिक्षकों से इसका कारण पूछा। शिक्षकों ने बताया कि अन्य कक्ष जर्जर होने के कारण यह स्थिति है। बीडीओ ने विद्यालय के मध्याह्न भोजन की जानकारी बच्चों से ली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भेलादाह पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
'पिता शराब पीकर...'
यहां एक छात्र के कपड़े की स्थिति अत्यंत गंदा देखकर बीडीओ ने छात्र से ही पूछ लिया कि इतना गंदा कपड़े में क्यों आए हो? छात्र तीसरा वर्ग का था। उसने बीडीओ को जवाब दिया कि उसके पिता शराब पीकर मां से मारपीट करते हैं। जिस कारण मां कपड़ा नहीं साफ कर पाई।
बीडीओ ने उसके पिताजी का नाम पूछा तो छात्र ने पिता का नाम स्वपन बाउरी बताया। इसके बाद बीडीओ स्वपन बाउरी से मिलने उसके घर पहुंच गए। वहां उनकी पत्नी से मिलकर स्थिति की जानकारी लेते हुए बच्चे को विद्यालय साफ-सुथरा ढंग से भेजने की बात कही।
स्वपन बाउरी के बारे में जानकारी मिली की वह बिरसा सिंचाई कूप निर्माण में काम करने गया है। बीडीओ ने स्वपन बाउरी से मिलकर शराब पीने से होने वाली हानि के बारे में बताया एवं बच्चों को अच्छे से परवरिश करने की हिदायत दी।
इसके बाद बीडीओ कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित सेविकाएं को बच्चों को सही तरीके से पठन पाठन एवं मेन्यू के अनुसार भोजन देने को कहा। इस दौरान अबुआ आवास, बिरसा कूप एवं बागवानी का निरीक्षण कर लाभुकों को भी कई निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।