Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: बोकारो में मामा-भांजा को जबरन पिलाई शराब, फिर दामोदर नदी में डुबोया; मामा की मौत

    झारखंड के चंदनकियारी में एक दुखद घटना में शादी का कार्ड बांटने के बहाने मामा-भांजे को बुलाकर शराब पिलाई गई और फिर नदी में डुबोने की कोशिश की गई। मामा की मौत हो गई जबकि भांजा बच गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव है।

    By Sanjay Jha Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 17 May 2025 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, चंदनकियारी। जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का कार्ड बांटने के बहाने मामा-भांजे को बुलाकर जबरन शराब पिलाई गई और फिर दामोदर नदी में डुबोने की कोशिश की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    घटना को लेकर मटकुरिया (बैंकमोड़ थाना क्षेत्र) निवासी रविंद्र पांडे ने अमलाबाद ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके 20 वर्षीय भतीजे निवास कुमार पांडे और 15 वर्षीय नाती अनुराग पांडे को 24 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे शादी का कार्ड बांटने के बहाने पड़ोसी विवेक दास, विवेक कुमार, अभिषेक यादव, रोहित यादव और विक्रम राय अपने साथ ले गए।

    शाम करीब साढ़े तीन बजे अनुराग ने फोन कर परिवार को सूचना दी कि उपरोक्त पांचों आरोपियों ने मामा-भांजे को जबरन शराब पिलाई और शक्ति पुल के पास दामोदर नदी के गहरे पानी में धकेल दिया। पानी कम होने की वजह से अनुराग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन निवास पांडे की डूबने से मौत हो गई।

    सूचना मिलने के बाद परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर मुनीडीह क्षेत्र में अंत्येष्टि करवाई। शुक्रवार को परिजनों ने अमलाबाद ओपी में इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

    अमलाबाद ओपी पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।