Jharkhand News: अब बासुकीनाथ धाम जाने में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, हेमंत सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी
Bihar News In Hindi रामगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी! मोहनपुर मोड़ से चंद्रदीप तक 16 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। लगभग 51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क रामगढ़ सिंदुरिया और बौंड़िया होते हुए नोनीहाट और बासुकीनाथ तक जाएगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इस सड़क का शिलान्यास इसी महीने होने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका)। रामगढ़ से सिंदुरिया एवं बौंड़िया के रास्ते नोनीहाट, बासुकीनाथ एवं अन्य जगह जाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
मोहनपुर मोड़ से चंद्रदीप तक 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। उम्मीद है इसी माह अप्रैल में ही शिलान्यास हो जाएगा।
चौड़ीकरण और मजबूतीकरण
पथ निर्माण विभाग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के साथ 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराएगा। निर्माण करने के लिए टेंडर पाकुड़ के एचएमबी कंपनी को दिया गया है। अभी कंपनी रोड मैप तैयार कर रही है।
मोहनपुर मोड़ से बौंड़िया तक रोड का नक्शा तैयार हो गया है। कंपनी के कर्मी राजा सड़क को समतल कर रहे हैं। यह सड़क सिंदुरिया होकर नहीं गुजरेगी।
सिंदुरिया से पहले ही बाईपास होकर इसे मंडलचक के पास निकाला जाएगा। विभाग के कनीय अभियंता मोहम्मद वसीम ने बताया कि टेंडर का काम पूरा हो चुका है।
लगभग 51 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इसी माह शिलान्यास हो जाएगा। उम्मीद है एक साल के अंदर सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि रामगढ़ से नोनीहाट एवं बासुकीनाथ धाम जाने का यह मार्ग जर्जर हो गया था। नई सड़क बन जाने से रामगढ़ समेत आसपास के ग्रामीणों को बाबा बासुकीनाथ धाम, नोनीहाट एवं अन्य जगह जाने में काफी सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।