Deoghar News: देवघर वालों की बल्ले-बल्ले, भागलपुर-गोड्डा को मिली 2 नई मेमू स्पेशल ट्रेन; टाइम-रूट जारी
Deoghar News देवघर और गोड्डा देवघर और भागलपुर के बीच यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 12 से 19 अप्रैल तक दो मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें देवघर से गोड्डा और भागलपुर के लिए चलेंगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। यह निर्णय यात्रियों को राहत प्रदान करेगा। दोनों दिशाओं में मोहनपुर हरलाटांड़ हंसडीहा और पोड़ैयाहाट स्टेशन पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। Deoghar News: देवघर-गोड्डा और देवघर-भागलपुर के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 12 से 19 अप्रैल तक दो नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03146 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल देवघर से सुबह 06:30 बजे रवाना होगी और 08:30 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
जबकि 03145 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल गोड्डा से सुबह 09:00 बजे रवाना होगी और 11:00 बजे देवघर पहुंचेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में मोहनपुर, हरलाटांड़, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट स्टेशन पर रुकेगी।
03147 देवघर-भागलपुर मेमू स्पेशल देवघर से 11:30 बजे रवाना होकर दोपहर 2:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 03148 भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल भागलपुर से दिन के 3:30 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे देवघर पहुंचेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन मार्ग में चांदन, कटोरिया, करझौसा, बांका, मुराहरा, बाराहाट, धौनी और टिकानी स्टेशन पर रुकेगी।
क्या होती है मेमू स्पेशल ट्रेन (What is MEMU Special Train)
मेमू स्पेशल ट्रेन का मतलब है "मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट स्पेशल ट्रेन"। यह एक प्रकार की विद्युत ट्रेन है जो मुख्य लाइन पर चलती है और मध्यम दूरी के मार्गों के लिए इस्तेमाल की जाती है। "स्पेशल" का अर्थ है कि यह एक विशेष अवसर या समय के लिए शुरू की गई है, जैसे कि कोई त्यौहार या विशेष कार्यक्रम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।