Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Jodo Nyay Yatra: 'I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...', Rahul Gandhi का दिखा आदिवासी प्रेम; कर दिया बड़ा वादा

    By Rajeev Ranjan Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 01:01 PM (IST)

    राहुल गांधी की न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। गोड्डा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े थे। सरकंडा चौक पर राहुल गांधी ने लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने किसान मजदूर युवा और महिला के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर होकर लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।

    Hero Image
    Bharat Jodo Nyay Yatra: 'I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...', Rahul Gandhi का दिखा आदिवासी प्रेम; कर दिया बड़ा वादा

    जागरण टीम, दुमका। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। वहीं, गोड्डा में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े थे। गोड्डा के सरकंडा चौक पर राहुल गांधी ने लोगों के साथ संवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान राहुल गांधी ने किसान, मजदूर, युवा और महिला के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर होकर लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।

    कॉलेज मोड़ में भी हजारों लोग सड़क किनारे राहुल को देखने और सुनने खड़े है। राहुल गांधी एक जीप पर सवार होकर लोगों से संवाद करते हुए आगे बढ़ रहे है। राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव आदि हैं।

    केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

    सरैयाहाट में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनी तो पूरे देश में जातीय जनगणना कराया जाएगा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी ने किसान और युवाओं को ठगने का काम है। रोजगार नहीं दिया है।

    हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए धर्म और नफरत की राजनीति करने वालों को बेनकाब करने आए हैं। सबके बीच मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि शत प्रतिशत कांग्रेस की सरकार आएगी। भाजपा के लोग देश में हिंसा फैला रहे हैं। अडाणी-अंबानी पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया है।

    पीएम मोदी से किसान-युवा नाराज- राहुल गांधी 

    राहुल गांधी ने आगे ये कहा कि देश के किसान-मजदूर नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। एकजुट होकर विरोध जताया तो तीनों काला कानूनों को केंद्र सरकार ने वापस लिया। राहुल ने भीड़ को नारा देते देते हुए कहा कि अब यही नारा लगाना है भारत जोड़ो नफरत छोड़ो। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब-आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Champai Soren News: झारखंड में नई सरकार के गठन में क्यों लगे 40 घंटे? यहां समझिए क्या कहता है कानून

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Police Transfer: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 346 Inspectors किए गए इधर से उधर; जानिए किसे कहां मिला प्रभार