Jharkhand News: बैंक अधिकारी बनकर ठगने वाले को पुलिस ने दबोचा, सुकन्या व पीएम योजना का लाभ दिलाने का दिया था लालच
Jharkhand Crime News मोबाइल पर बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपित को हरियाणा पुलिस ने दुमका से गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने लोगों को झांसे में लेकर सुकन्या योजना व प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने की बात कहकर मोबाइल पर टीम वियुअर एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। एप डाउनलोड होने के बाद बारी बारी से खाते से 2.99 लाख रुपये की निकासी कर ली।

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। मोबाइल एप के जरिए हरियाणा के युवक के बैंक खाते से फर्जी तरीके से करीब तीन लाख रुपये की निकासी करने वाले सालजोरा बदरी गांव के साइबर अपराधी अशोक कुमार मंडल को हरियाणा पुलिस ने सोमवार की शाम सरैयाहाट थाना के सहयोग से धर दबोचा।
पुलिस आरोपित को अपने साथ लेकर भी चली गई। हरियाणा के झज्जर साइबर थाना में इसी साल नवंबर माह में लोकेश नामक युवक ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि मोबाइल पर बैंक अधिकारी बनकर किसी युवक ने पहले आंगनबाडी वर्कर से यूजर आइडी एवं पासवर्ड लेकर उसकी जानकारी निकाली।
सुकन्या व प्रधानमंत्री योजना के नाम पर ठगी
फिर उसे फोन कर झांसे में लेकर सुकन्या योजना व प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने की बात कहकर मोबाइल पर टीम वियुअर एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। एप डाउनलोड होने के बाद बारी बारी से उसके खाते से 2.99 लाख रुपए की निकासी कर ली। झज्जर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें सरैयाहाट के सालजोरा बंदरी गांव के युवक की संलिप्तता सामने आई। हरियाणा पुलिस अब उससे पूरे घटनाक्रम की सच्चाई जानने का प्रयास करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।