Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने के लिए रेलवे ट्रैक तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 06:14 PM (IST)

    दुमका से रामपुरहाट के बीच इलेक्ट्रिक चलाने के लिए बुधवार को हावड़ा के रेल सुरक्षा आयोग के आयुक्त एएम चौधरी ने दुमका से लेकर शिकारीपाड़ा के हरिनसिघा तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने के लिए रेलवे ट्रैक तैयार

    जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका से रामपुरहाट के बीच इलेक्ट्रिक चलाने के लिए बुधवार को हावड़ा के रेल सुरक्षा आयोग के आयुक्त एएम चौधरी ने दुमका से लेकर शिकारीपाड़ा के हरिनसिघा तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।

    सुबह चार बजे आयुक्त दो सैलून में अधिकारियों के साथ दुमका पहुंचे। उनके साथ हावड़ा से एक विशेष जांच ट्रेन भी आई। करीब पांच बजे सभी लोग ट्रेन से शिकारीपाड़ा के हरिनसिघा पहुंचे और रेलवे लाइन की जांच की। इसके बाद टीम के सदस्यों ने हरिनसिघा से दुमका आने वाली रेल लाइन का निरीक्षण किया। कई जगह पर ट्रेन से उतरकर ट्रैक को देखा। लाइन की नापी कराई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेल लाइन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इस पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा सकती है। दोपहर एक बजे आयुक्त पूरी टीम के साथ दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां भी रेल लाइन का निरीक्षण किया। करीब आधा घंटा तक निरीक्षण करने के बाद वे विशेष सैलून से धनबाद चले गए और विशेष ट्रेन हावड़ा चली गई। जाने से पहले उन्होंने कहा कि सब ठीक है। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद भी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं एक दूसरे रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन में किसी तरह की कोई कमी नहीं दिखी। ट्रेन चलाने के लिए जो आवश्यक होता है, वो सारा पूरा मिला। अब रेल मंत्रालय से अनुमति का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण करने वालों में एसएसई नीतीश कुमार, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर अपरेश भगत, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अतुल श्री सागर, इंस्पेक्टर अजयमणि त्रिपाठी, एसआइ राजकुमार गुप्ता व कालीदास हांसदा आदि शामिल थे।