Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिपकली गिरने से जहरीला हुआ खाना, खाकर एक के बाद एक परिवार के 6 लोग हुए बेहोश, जैसे-तैसे पहुंचाया गया अस्‍पताल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 12:26 PM (IST)

    झारखंड के दुमका में छिपकली गिरा हुआ खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गए। इनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि ये सभी बेहोश हो गए। बाद में इन्‍हें होश में लाकर एम्‍बुलेंस के सहारे अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

    Hero Image
    खाने में छिपकली गिरने से पूरा परिवार हुआ बीमार।

    जागरण संवाददाता, दुमका। सदर प्रखंड दुमका के रामपुर पंचायत के डहरलंगी गांव के एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत गुरुवार को अचानक खाना खाने के बाद बिगड़ गई और सभी बेहोश हो गए। बाद में पता चला कि खाने में छिपकली गिर गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत बिगड़ने वालों में एक महिला समेत छह बच्‍चे शामिल

    तबीयत बिगड़ने वालों में प्रेमशीला किस्कू और उनके पांच बच्चे सुमन हेम्ब्रम, निर्मल हेम्ब्रम, तूफान हेम्ब्रम, आशा हेम्ब्रम और राज हेम्ब्रम शामिल हैं। इन सबके तबीयत बिगड़ने की जानकारी रामपुर की स्वयं सहायता समूह की जनवितरण दुकानदार मेरी मुर्मू ने दुमका प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा को दी।

    होश में लाकर पहुंचाया गया अस्‍पताल

    सूचना मिलते ही बीडीओ तुरंत चिकित्सा पदाधिकारी और एबुलेंस के साथ डहरलंगी गांव पहुंचे। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी का प्राथमिक जांच की और फिर इन्हें होश में लाकर एंबुलेंस से फूलो-झानो मेडिकल कालेज व अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इन सबका इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया भी मौजूद थे।

    खाने में छिपकली गिरने से पहले भी लोग हो चुके हैं बीमार

    हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे संबंधित खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, जिसमें खाने में छिपकली गिरने से लोग बीमार पड़ गए हैं।

    बीते साल बिहार के आरा के उदवंतनगर थाना के सोनपुरा गांव में  खाने में छिपकली गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए। बाद में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे लेकर काफी देर अफरा-तफरी मची रही। इससे भी पहले बलिया में छिपकली गिरे चावल का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के तीन लोग बीमार पड़ गए थे 

    नहीं होती हैं छिपकलियां जहर

    गौरतलब है कि दुनिया में छिपकलियों की तीन हजार से अधिक प्रजातियां हैं। इनमें से भारत में पाई जाने वालींं छिपकलियां जहरीली नहीं होती हैं। हालांकि, उनकी त्‍वचा में जहर होता है। यही वजह है कि छिपकलियों के काटने से जहर नहीं फैलता है, लेकिन अगर ये खाने-पीने की किसी चीज में गिर जाती हैं, तो वह जहरीला हो जाता है।