Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन विवाद सुलझाने गए भाजपा नेता की खंभे से बांधकर पिटाई, विरोध में कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम

    जमीन विवाद सुलझाने गए भाजपा जिला मंत्री भाजपा जीतलाल राय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपितों ने जीतलाल के खंभे से बांधकर पीटा। यही नहीं घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल भी कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता को छुड़ाया और थाने ले आई।

    By Amrendra Bhagat Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    जमीनी विवाद में बीजेपी नेता की बांधकर पिटाई

    संवाद सहयोगी, रामगढ़(दुमका)। रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में शनिवार को दोपहर जमीन विवाद सुलझाने गए सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के जिला महामंत्री सह भूईयां घटवाल समाज के नेता जीतलाल राय को राघव राय के स्वजन ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए खंभे से बांधकर पीटा। वह लोगों से पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराकर थाने ले आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में भी हुआ विवाद

    घटना की जानकारी होते ही स्वजन व समर्थक के अलावा राघव राय भी थाना पहुंचे। पुलिस के सामने दोनों के स्वजन के बीच झगड़ा होने लगा। धक्का-मुक्की के दौरान राघव पक्ष की 18 वर्षीय युवती सलोनी कुमारी के गिर जाने के कारण हाथ टूट गया।

    आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीतलाल की भाभी जिप सदस्य अनीता देवी ने समर्थकों के साथ दोपहर दो बजे से बाजार में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने भी उनका समर्थन करते हुए दुकानों को बंद कर दिया।

    पांच बजे अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो व थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

    इन लोगों के खिलाफ शिकायत

    जीतलाल ने बाजार के लखनपुर रोड के राजेश राय, राघव राय, बाबी राय, चिंता देवी, पारो देवी, सलोनी कुमारी समेत अन्य के खिलाफ पिटाई का वीडियो वायरल करने का आवेदन दिया है। बाद में उनके समर्थकों ने राघव राय के घर जाकर बाहर खड़ी बाबी राय की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया।

    क्या है पूरा मामला

    रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड के अशोक कुमार अग्रवाल ने राघव राय के पूर्वजों से कई साल पहले जमीन ली थी। इस जमीन पर अशोक ने घर बनाया है। बताया कि सुबह राघव राय एवं उनके स्वजन दीवार तोड़कर अंदर आए और कमरे का ताला तोड़कर घुस गए।

    स्वजन बाहर में चूल्हा जलाकर खाना बनाने लगे। जब इसका विरोध किया तो राघव राय व उसके स्वजनों ने मारपीट की। सूचना थाना के साथ जीतलाल राय को दी।

    पुलिस मौके पर आई और दोनों पक्ष को कागजात के साथ थाना बुलाया। पुलिस के जाने के बाद जीतलाल राय बेटे के साथ पंचायती के लिए आए तो राघव राय के स्वजन ने बेटे की किताब छीन ली और अंदर लेकर चला गया। जीतलाल जब किताब लेने अंदर गए तो राघव व उनके स्वजनों ने मारपीट शुरू कर दी।

    यही नहीं उन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए टेलीफोन के खंभे से बांधकर लगभग 10 मिनट तक पीटा। पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

    बता दें कि राघव की बाजार में काफी जमीन है। उसके पूर्वजों ने कई वर्ष पहले ही दान पत्र में कई लोगों को जमीन दे दी थी। आज उस जमीन पर लोग घर बनाकर रह रहे हैं। कुछ दिन से राघव इन सभी लोगों से पैसे की मांग कर करने के साथ डरा-धमका रहा था।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: PTC मुख्य परीक्षा में 168 में से 143 जवान फेल, 19 लोग हथियार तक नहीं चला पाए

    MS धोनी के बाद राजनीतिक दलों पर आवास बोर्ड की नजर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई