Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का एक और बड़ा 'खेला'! गीता कोड़ा के बाद अब ये नेता करने जा रहे पार्टी ज्वाइन

Lok Sabha Poll लोकसभा चुनाव की ताराखें नजदीक है। कभी भी चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। ऐसे में सभी दलों में हलचल तेज है। इस बीच झारखंड में लगातार सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता गीता कोड़ा ने पार्टी का दामन छोड़ भाजपा ज्वाइन की तो वहीं अब एक और नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।

By Rajeev Ranjan Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 27 Feb 2024 09:07 PM (IST)Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:08 PM (IST)
लोकसभा चुनाव से पहले BJP का एक और बड़ा 'खेला'!

जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका का कन्वेंशन सेंटर सज-धज कर तैयार हो रहा है। गुरुवार को यहां भाजपा की ओर से एक कार्यक्रम तय है, जिसमें जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में अपनी भाग्य आजमा चुके समाजसेवी सीताराम पाठक पूरे दल-बल के साथ एक बार फिर से घर वापसी करते हुए भाजपा में शामिल होंगे।

loksabha election banner

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। पूर्व में सीताराम पाठक भाजपा में थे। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहचान सक्रिय राजनीति कार्यकर्ता के अलावा समाजसेवी के तौर पर भी स्थापित है।

ऐसा माना जा रहा है कि सीताराम की वापसी से जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को ताकत मिलेगी और इसका लाभ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मिल सकता है। पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो सीताराम व उनके समर्थकों के अलावा जरमुंडी के ही विश्वनाथ राय भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। इसके अलावा अन्य कई पंचायत समिति सदस्य भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

भाजपा कार्यालय के पूजन में शामिल होंगे बाबूलाल

दुमका के डंगालपाड़ा में भाजपा को अपनी जमीन और कार्यालय मिल गया है। भाजपा जिला कार्यालय अब यहां पर स्थायी तौर से स्थापित होकर संचालित होगा। तकरीबन 20 कठ्ठा भू-भाग पर आने वाले दिनों में भाजपा की हाइटेक आफिस बनाने की योजना है।

फिलहाल, भाजपा की इसी जमीन के परिसर में स्थित पुराने मकान का जीर्णाेद्धार कराकर जिला कार्यालय को संचालित किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को आयोजित पार्टी कार्यालय की पूजा-अर्चना अनुष्ठान में शामिल होंगे और फिर इसका उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वे दुमका के बाबूपाड़ा में भाजपा के लोकसभा चुनावी कार्यालय में भी जाएंगे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यहां से धनबाद के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के लिए रायशुमारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आने से यहां के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।

देर शाम तक चली थी प्रत्याशी के लिए रायशुमारी

मंगलवार को दुमका के लोकसभा चुनावी कार्यालय में देर शाम तक पार्टी प्रत्याशी को लेकर चली रायशुमारी के बाद संबंधित रिपोर्ट को आलाकमान को प्रेषित कर दिया गया है। रायशुमारी के लिए भाजपा की दो सदस्यीय टीम यहां पहुंची थी। इस टीम में पर्यवेक्षक गणेश मिश्रा और प्रकाश सेठ शामिल थे।

दुमका लोकसभा के दुमका और जामताड़ा जिले के विभिन्न मोर्चा, मंडल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रायशुमारी में अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में अपनी सहमति देने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, कुल 34 में से 33 मंडलों के अध्यक्ष रायशुमारी में पहुंचे थे।

पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो इसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंद के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. लुईस मरांडी, वर्तमान सांसद सुनील सोरेन, पूर्व जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन और सुरेश मुर्मू के नाम को पर्यवेक्षकों के समक्ष रखा है।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand IPS Transfer: झारखंड में 24 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां जानें किसे कहां मिला पदभार

Hemant Soren: क्या हेमंत को जेल से निकाल पाएगी सिब्बल की ये दलील? कोर्ट में 8.5 जमीन को लेकर हुआ नया खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.