बेल में छिपा है सेहत का खजाना...गर्मी में लू को नहीं भटकने देता पास, पेट की सारी बीमारियों को करता बाइपास
बेल में सेहत के सारे खजाने छूपे हुए है। गर्मी में तो यह फल रामबाण की तरह काम करता है। पेट की सारी बीमारियों का दुश्मन है। गर्मी में लू को पास नहीं आने देता है। साथी पेट को भी ठंडा रखता है।

जासं, धनबादः इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के शीतल पेय अपना रहे हैं, ताकि धूप में निकलने पर गला तर रहे। इसके लिए कुछ लोग सड़क के किनारे फुटपाथ पर बेल का शरबत लेते हैं। जिले में भीषण गर्मी आते ही बाजार में बेल के शरबत की मांग बढ़ गई है। बेल न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाता है। बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी मुक्ति दिलाता है। गर्मियों में हर रोज बेल का शरबत पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।
पेट को मिलती ठंठक, लू से रहात
स्वास्थ्य विभाग के आयुष पदाधिकारी डाॅ. शेखर चंद्र बताते है कि गर्मियों के मौसम में होने वाली तमाम तरह की बीमारियां जैसे कि दस्त, लू लगना, पेचिश आदि से बेल का शरबत दूर रखता है। ऐसे मौसम में बेल का सेवन इन सभी समस्याओं से आराम दिलाने में बहुत कारगर है। बेल का शरबत गर्मियों में पेट को बेहद ठंडक पहुंचाता है। इसके रस के शहद के साथ मिलाकर पीने से पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही इसके सेवन से गर्मी के दिनों में लू से बचाने में भी मदद करता है।
गर्मियों में बढ़ी बेल का शरबत की मांग
आमतौर पर लोग जूस या शरबत के रूप में बेल का सेवन ज्यादातर लोग करते हैं। बाजार में बेल शरबर के कई दुकान लगाए गए हैं। शहर के कोट मोड़ रोड स्थित बेल के शरबत बेचने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि गर्मी में इसकी मांग बढ़ गई है। छोटे ग्लास का 20 व बड़े का 25 रुपये प्रति ग्लास में बेचा जा रहा है।
पाचन संबंधी कई प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद
डाॅ. शेखर चंद्र ने बताया कि बेल का पत्ता व बेल महत्वपूर्ण औषधि के रूप में माना गया है। जो पाचन संबंधी कई बीमारियों में फायदेमंद है। इस फल का हर हिस्सा ही सेहत के लिए गुणकारी व लाभकारी है। नियमित रूप से बेल का रस पीना स्वास्थ्य के लिए तो लाभकारी है, ये लिवर संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।