Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2023: छठ घाटों के पानी को शुद्ध करने के लिए क्या डाला गया? आज व कल 15 स्थानों पर बैरिकेडिंग

    Chhath Puja 2023 छठ पूजा को लेकर तालाबों की साफ-सफाई का काम चल रहा है। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने सुबह सुबह कई प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया। सभी तालाबों में ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव शनिवार को कर दिया गया। आज क्लोरीन व फिटकरी डाला जाएगा ताकि पानी शुद्ध हो सके। इसके साथ ही रविवार एवं सोमवार को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 19 Nov 2023 10:40 AM (IST)
    Hero Image
    Chhath Puja 2023: छठ घाटों के पानी को शुद्ध करने के लिए क्या डाला गया?

    जागरण संवाददाता, धनबाद। नगर निगम अंतर्गत सभी छठ तालाबों की साफ-सफाई पूर्ण हो चुकी है। सभी तालाबों में ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव शनिवार को कर दिया गया। आज संध्या अर्घ्य के तीन घंटा पूर्व पानी में क्लोरीन गैस व फिटकरी डाला जाएगा, ताकि पानी शुद्ध हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ घाटों तक जाने वाली सभी गलियों एवं रास्तों को भी साफ कर दिया गया है। आज भी रास्ते में ब्लीचिंग एवं चूना का छिड़काव किया जाएगा ताकि छठ घाट तक जाने वाली सभी छठव्रती को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

    सुबह-सुबह ही नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कई प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया। इसमें राजेंद्र सरोवर बेकारबांध, लोको टैंक पंपू तालाब, रानीबांध तालाब, राजा तालाब हीरक रोड प्रमुख रूप से शामिल है। सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर, चूना और गैस क्लोरीन के छिड़काव को लेकर निर्देश जारी किया।

    सिटी मैनेजर से कहा कि प्रत्येक घाट पर निगम के सफाई कर्मी अवश्य तैनात रहें। नगर निगम ने सभी 55 वार्ड के 150 तालाबों की साफ सफाई की है। इनमें से सभी छठ घाटों पर छठ पूजा की जाती है। छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। चेंजिंग रूम बनाया गया है।

    131 छठ घाट पर रहेंगे दंडाधिकारी

    आज महापर्व छठ का पहला अर्घ्य है। छठ घाट तैयार हैं। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लोगों की सुरक्षा के लिए 131 छठ घाट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम भी रहेगी। आज दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक और सोमवार को सुबह चार बजे से दस बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे।

    नगर निगम क्षेत्र के मनईटांड़ छठ तलाब, बेकारबांध, रानीबांध, लोको टैंक पंपू तालाब, खोखन तालाब, सुगियाडीह तालाब और मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसके साथ ही टुंडी, तोपचांची, निरसा, एगारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, पुटकी अंचल, बाघमारा के छठ तालाबों के लिए भी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तलाब, रानी बांध धैया, सुगियाडीह, गोविंदपुर छठ तालाब, खुदिया नदी, कुम्हारडीह छठ तालाब, देवियाना बड़ा तालाब, पंचायत डैम के नीचे एमएस छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट कालुबथान, मैथन छह नंबर छठ घाट, हरिहरपुर के राजाबांध छठ घाट और हरिहरपुर के लखनपुर बांध में गोताखोरों के साथ तैराकों भी उपस्थित रहेंगे।

    आज व कल 15 स्थानों पर बैरिकेडिंग

    लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रविवार एवं सोमवार को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    आज दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक और अगले दिन सोमवार को अहले सुबह दो बजे से सुबह नौ बजे तक पूजा टाकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपू तालाब के पूर्वी भाग, पंपू तालाब के पश्चिमी भाग, रानीबांध तालाब पेट्रोल पंप के पास, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा हीरक रोड राजा तालाब जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग रहेगी।

    ये भी पढे़ं -

    Giridih Accident News: 'हमारा तो वंश ही खत्म हो गया, अब कौन करेगा बेटियों की परवरिश', फूट-फूटकर रोए मृतक के परिजन

    सड़क पर सावधान! इतनी भयंकर हुई टक्कर, दो की मौके पर ही हो गई मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम