Indian Railways: रेलवे स्टेशनाें पर लगेगा विडियो सर्विलांस सिस्टम, हावड़ा में बैठे अधिकारी करेंगे कुमारधुबी, मुगमा स्टेशनों की निगरानी
छोटाआंबोना कालूबथान थापरनगर मुगमा और कुमारधुबी जैसे छोटे स्टेशन पर होनेवाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि की अब हावड़ा में बैठे अधिकारी नजर रख सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशनाें पर विडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। ई श्रेणी रेलवे स्टेशनों पर विडियो सर्विलांस सिस्टम लगाने की मंजूरी मिली है।

धनबाद, जेएनएन : छोटाआंबोना, कालूबथान, थापरनगर, मुगमा और कुमारधुबी जैसे छोटे स्टेशन पर होनेवाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि की अब हावड़ा में बैठे अधिकारी नजर रख सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशनाें पर विडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। इस बार बजट में पूर्व रेलवे के 1105 डी और ई श्रेणी रेलवे स्टेशनों पर विडियो सर्विलांस सिस्टम लगाने की मंजूरी मिली है। सुरक्षा बंदोबस्त को बेहतर बनाने के इस प्रोजेक्ट का स्वीकृत लागत 254 करोड़ है पहले चरण के लिए 11 करोड़ मिले हैं।
छोटे स्टेशनों की बढ़ेगी सुरक्षा
विडियो सर्विलांस सिस्टम लग जाने से छोटे रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ जाएगी। आरपीएफ कंट्राेल रूम में बैठे आरपीएफ अधिकारी 24 घंटे स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान में भी मदद मिलेगी।
आरपीएफ की कमी पूरा करेगा सिस्टम
रेलवे स्टेशन की तुलना में पर्याप्त आरपीएफ नहीं हैं। बड़े स्टेशनों पर भी सुरक्षा बलों की कमी है। इस वजह से छोटे स्टेशनों पर आरपीएफ बहाल करना मुमकिन नहीं होता है। अब विडियाे सर्विलांस सिस्टम से आरपीएफ की कमी का विकल्प भी मिल सकेगा।
धनबाद रेल मंडल के कई स्टेशनों पर शुरू हो चुकी विडियो सर्विलांस से निगरानी
पूर्व मध्य रेल ने अपने कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विडियो सर्विलांस से निगरानी की व्यवस्था बहाल कर दिया है। धनबाद रेल मंडल के दायरे वाले चंद्रपुरा, पारसनाथ, रेणुकुट, चोपन और सिंगरौली में भी सिस्टम काम कर रहा है जिससे मुख्यालय हाजीपुर में बैठे अधिकारी वहीं बैठे बैठे स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।