भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस दो दिन रहेगी रद, दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताई वजह
वनांचल एक्सप्रेस (13404-13403) 6 और 7 जनवरी को रांची यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के कारण रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन भागलपुर, साहिबगंज और रांची के बीच चलत ...और पढ़ें

रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। भागलपुर भाया साहिबगंज से रांची एवं रांची से साहिबगंज की ओर चलने वाली एकमात्र ट्रेन-वनांचल एक्सप्रेस13404-13403 को आगामी छह और सात जनवरी को रद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रांची में रांची यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ट्रेन का परिचालन बाधित रहेगा।
आपको बता दें की साहिबगंज से धनबाद, बोकारो और रांची जाने के लिए एकमात्र ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस है जो रात्रि 8:45 में प्रतिदिन साहिबगंज से खुलती है। वनांचल एक्सप्रेस रद्द होने के कारण इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप, रेलवे हेल्पलाइन 139 से अपडेट अवश्य जांच लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।