Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Recruitment in Coal India: कोल इंडिया में कई बड़े पद खाली, ECL CMD के लिए 2 अप्रैल, MCL के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 12:11 PM (IST)

    Coal India Job कोल इंडिया के विभिन्न इकाईयों में सीएमडी तकनीकी निदेशक निदेशक वित्त का पद खाली है। मंत्रालय के आदेश पर पदभार में काम चल रहा है। ईसीएल सीएमडी के लिए 2 अप्रैल एमसीएल पद के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन करें। इसी के साथ बीसीसीएल डीटी के लिए जून में साक्षात्कार होगा। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इन पदों के लिए आवेदन मांगा है।

    Hero Image
    ईसीएल सीएमडी के लिए 2 अप्रैल, एमसीएल पद के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया के विभिन्न इकाईयों में सीएमडी, तकनीकी निदेशक, निदेशक वित्त का पद खाली है। मंत्रालय के आदेश पर पदभार में काम चल रहा है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने ईसीएल सीएमडी, बीसीसीएल व एमसीएल के तकनीकी निदेशक पद के लिए आवेदन मांगा है। इस संंबंध में पीईएसबी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में होगा इंटरव्‍यू

    ईसीएल सीएमडी के लिए 2 अप्रैल, एमसीएल पद के लिए 18 अप्रैल व बीसीसीएल तकनीकी निदेशक पद के लिए 14 मार्च तक आवेदन मांगा गया था। जून में साक्षात्कार लिया जाएगा। ईसीएल सीएमडी पद का प्रभार बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के पास है।

    वहीं बीसीसीएल तकनीकी निदेशक का पद सीएमपीडीआइएल के निदेशक तकनीकी एस नागाचारी के पास है। वहीं इससे पहले कोल इंडिया तकनीकी निदेशक, सीसीएल सीएमडी, एसईसीएल डीएफ सहित निदेशक तकनीकी पद के लिए आवेदन मांगा गया है।

    आवेदन की तैयारी में कई अधिकारी

    बताया जाता है अब सारी प्रक्रिया आचार संहिता समाप्त होने के बाद पूरी की जाएगी। इससे पहले विभिन्न पदों के लिए आए आवेदन का सत्यापन कर लिया जाएगा। कोल इंडिया के कई जीएम व निदेशक स्तर के अधिकारी निदेशक व सीएमडी पद के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।

    यह भी पढ़ें: धनबाद में धड़ल्‍ले से हो रहा मिलावटी मिठाइयों व पनीर का कारोबार, जांच के नाम पर बस लिए जा रहे सैंपल

    यह भी पढ़ें: धनबाद में चुनाव का असर: एक महीने में बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट, फ्लाईओवर का काम भी होगा शुरू; पढ़ें डिटेल