Railway News: जून में दक्षिण की यात्रा मुश्किल, पांच स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद; रेलवे ने जारी की लिस्ट
दक्षिण मध्य रेलवे में सिकंदराबाद मंडल के बेल्लमपल्ली स्टेशन में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण ट्रेनें अस्थायी रूप से रद रहेंगी। दूसरी ओर ओडिशा के खुर्दा रोड से नई दिल्ली के बीच गोमो होकर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04060 नई दिल्ली-खुर्दा रोड स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जून में दक्षिण भारत की यात्रा मुश्किल होगी। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में पांच स्पेशल ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद, गोमो व बोकारो हाेकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि दक्षिण मध्य रेलवे में सिकंदराबाद मंडल के बेल्लमपल्ली स्टेशन में नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें अस्थायी रूप से रद रहेंगी।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें-
- 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 16 जून को रद
- 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 19 जून को रद
- 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल 16 एवं 18 जून को रद
- 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 18 जून को रद
- 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 20 जून को रद
15 जून तक चलेगी खुर्दा रोड-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ओडिशा के खुर्दा रोड से नई दिल्ली के बीच गोमो होकर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04060 नई दिल्ली-खुर्दा रोड स्पेशल 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से सुबह 09:30 पर प्रस्थान कर अगले दिन अलसुबह 04:53 बजे गोमो तथा शाम 4:35 पर भुवनेश्वर एवं शाम 5:05 पर खुर्दा रोड पहुंचेगी।
वापसी में 04059 खुर्दा रोड-नई दिल्ली स्पेशल 15 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। खुर्दा रोड से शाम 6:30 पर चलकर शाम 6:55 पर भुवनेश्वर, अगले दिन सुबह 06:18 पर गोमो एवं देर रात 12:30 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी चंद्रपुरा-भोजूडीह व झाड़ग्राम मेमू
धनबाद रेल मंडल के तेलो- चंद्रपुरा एवं चंद्रपुरा-जमुनियाटांड खंड में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक के कारण अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
30 मई को 68080 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू चंद्रपुरा से 45 मिनट विलंब से चलेगी। 31 मई एवं 13 जून को 68080 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू 105 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
13 जून को 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस धनबाद से 75 मिनट विलंब से रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।