Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer-Posting of IAS officers in Jharkhand : उमाशंकर सिंह बने धनबाद के नए उपायुक्त, कहा- कोरोना को रोकना प्राथमिकता

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:39 PM (IST)

    Transfer-Posting of IAS officers in Jharkhand उमाशंकर सिंह को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे परियोजना निदेशक थे। अब धनबाद के वर्तमान डीसी अमित कुमार की जगह लेंगे।

    Transfer-Posting of IAS officers in Jharkhand : उमाशंकर सिंह बने धनबाद के नए उपायुक्त, कहा- कोरोना को रोकना प्राथमिकता

    धनबाद, जेएनएन। Transfer-Posting of IAS officers in Jharkhand उमाशंकर सिंह को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे झारखंड शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक थे। अब अमित कुमार की जगह लेंगे। वहीं, अमित कुमार फिलहाल वेटिंग लिस्ट में हैं। वे कार्मिक विभाग में अपना योगदान देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना को रोकना प्राथमिकता : जिले के नए डीसी उमाशंकर सिंह ने दैनिक जागरण से फोन पर बात करते हुए कहा कि धनबाद से मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है। बुधवार यानी कल ही वहां योगदान दूंगा। वर्तमान में कोरोना से आम जन मानस को कैसे बचाया जाए यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

    राजेश सिंह बने बोकारो के डीसी : वहीं, राजेश सिंह को बोकारो उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले राजेश सिंह उच्च शिक्षा में विशेष सचिव के पद पर थे। इनके अलावा हजारीबाग के नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह को देवघर का उपायुक्त बनाया गया है। चितरंजन कुमार को साहिबगंज का कमान सौंपा गया है। वे इससे पहले पशुपालन विभाग में निदेशक के पद पर थे। फैज अक अहमद मुमताज को जामताड़ा जिले का डीसी नियुक्त किया गया है।