Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: राष्ट्रपति के आगमन पर 1 अगस्त के लिए बदला ट्रैफिक प्लान, इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:42 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा जबकि कुछ रास्तों पर पार्किंग भी निषेध है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति के आगमन पर 1 अगस्त को धनबाद में ट्रैफिक प्लान बदला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को प्रस्तावित धनबाद आगमन को लेकर जिला पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। इसी क्रम में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन और ठहराव पर रोक लगाने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के दौरान कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है।

    ये हैं प्रमुख बदलाव

    • शहर में बसों का प्रवेश बंद– बरटांड बस स्टैंड और धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री बसों का परिचालन 1 अगस्त को बिनोद बिहारी चौक तक सीमित रहेगा। शहर के भीतरी हिस्सों में बसें नहीं चलेंगी।
    • भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक– गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक और मटकुरिया चेकपोस्ट से होकर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    • सड़क किनारे ठहराव मना– किसान चौक से मैथन सीमावर्ती क्षेत्र तक किसी भी प्रकार के वाहनों का ठहराव सड़क किनारे नहीं होगा।
    • किसान चौक से आईएसएम मुख्य द्वार तक जाने वाले मार्गों पर किसी भी वाहन का सड़क पर ठहरना पूरी तरह वर्जित रहेगा। इसमें किसान चौक, निरंकारी चौक, प्रभातम माल, सिटी सेंटर, एसएसएसएलटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र और आइएसएम गेट शामिल है।

    कई मार्गों पर आवागमन बंद

    किसान चौक से मेमको मोड़, सिटी सेंटर, लूबी स्कूल रोड, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र, आइएसएम गेट से सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेट के गमनागमन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

    पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें- धनबाद में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट