Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी आईएसएम धनबाद में दीक्षांत समारोह में भाग लेने की तैयारी जोरों पर है। 1 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है।

    एक अगस्त को यहां राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी अफसर और कर्मचारियों की छुट्टी 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक रद कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विशेष परिस्थिति में ही अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी मिल पाएगी। सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी लेने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति ली जाएगी। उपायुक्त के निर्देश के बाद ही छुट्टी के लिए अनुमति मिल पाएगी।

    अस्पतालों में अलर्ट रहेंगे डॉक्टर- कर्मचारी

    31 जुलाई से 2 अगस्त तक शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। दोनों अस्पताल के इमरजेंसी में जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया है।

    इसके साथ ही दोनों जगह पर एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगे। स्टील गेट से लेकर मेडिकल कॉलेज के रास्ते तक एक भी फुटपाथी दुकान नहीं रहेंगे।

    स्वास्थ्य विभाग ने भी किया है अलर्ट

    स्वास्थ्य विभाग ने अपने डॉक्टर और कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया है। अस्पताल में समय पर पहुंचने और ड्रेस कोड में आने को कहा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी।

    इसमें डॉक्टर के अलावा प्रशिक्षित कर्मचारी भी रहेंगे। इससे पहले तीन निजी अस्पतालों से कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एम्बुलेंस लिए गए हैं। एक राष्ट्रपति, दूसरा राज्यपाल और तीसरा मुख्यमंत्री के लिए कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एम्बुलेंस तैनात होंगे।