Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुधियापानी में लोहा गलाने के कारखाने में तीन मजदूर झुलसे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 08:12 PM (IST)

    गलफरबाड़ी गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधियापानी स्थित लोहा गलाने का कारखाना बालाजी कास्टिग

    Hero Image
    दुधियापानी में लोहा गलाने के कारखाने में तीन मजदूर झुलसे

    गलफरबाड़ी : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधियापानी स्थित लोहा गलाने का कारखाना बालाजी कास्टिग में काम के दौरान तीन ठेका मजदूर झुलस गए। पंचेत बांदा गांव निवासी संजय राय, मिथुन राय व एग्यारकुंड नकड़ाकनाली गांव निवासी राहुल बाउरी गंभीर रूप से झुलस गया। कारखाना संचालक ने तीनों मजदूर को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल झुलसे मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इनके स्वस्थ होने में काफी वक्त लग सकता है। घटना 12 फरवरी की दोपहर की है। मजदूरों ने बताया कि वे लोग कारखाना में फरनेस में कार्य कर रहे थे। तभी गर्म तेल में आग भभक उठी। इससे वे झुलस गए। कारखाना संचालक की तरफ से उनका इलाज करवाया जा रहा है। कंपनी की तरफ से किसी तरह का सुरक्षा बीमा नहीं कराया गया है। निबंधन व ईएसआइ कार्ड भी नहीं बनाया गया है। फैक्ट्री इंस्पेक्टर गोपाल कुमार का कहना है कि घटना क्यों व कैसे घटी, इसकी जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक को बचाने में दो मजदूर झुलसे

    मजदूरों ने बताया कि एक मजदूर तेल गर्म करने की कोशिश कर रहा था। अचानक तेल में आग लग गई और वह उसकी चपेट में आ गया। दो अन्य मजदूर उसे बचाने में झुलस गए। मजदूरों ने कहा कि कारखाना में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। अग्निशमन का उपकरण नहीं है। शरीर की सुरक्षा के उपकरण भी नहीं दिए गए हैं।

    ------------------

    वर्जन :

    कारखाना में सुरक्षा का उपकरण है। बार-बार कहने के बाद भी मजदूर उपयोग नहीं करते हैं। मजदूरों की लापरवाही के कारण घटना घटी। घायल मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है।

    मनोज साव, कारखाना संचालक