Dhanbad News: रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर और गार्ड ही टपा रहे थे सामान, पांच गिरफ्तार
धनबाद के सिंदरी मार्शलिंग यार्ड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां कोलकाता की एक कंपनी के सुपरवाइजर और तीन नाइट गार्ड रेलवे का कीमती सामान चोरी करते पकड़े गए। आरोपियों ने कापर केबल और लोहे की चोरी की और उसे एक कबाड़ी दुकानदार को बेच दिया। आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सामान बरामद कर लिया।
जागरण संवाददता, धनबाद। सिंदरी मार्शलिंग यार्ड में रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से कोलकाता की कंपनी को रेल लाइन बिछाने व अन्य संबंधित कार्यों के लिए सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य का टेंडर आवंटित किया गया है। कंपनी की ओर से सुपरवाइजर व गार्ड नियुक्त किए गए हैं।
सुपरवाइजर और तीन नाइट गार्ड मिल कर ही रेलवे का कापर केबल व लोहा चोरी कर बेच रहे थे। गुरुवार को आरपीएफ ने उन्हें पकड़ा। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले गोदाम संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सिंदरी मार्शलिंग यार्ड में रात्रि में प्रतिनियुक्त प्राइवेट कंपनी के चौकीदार एवं कर्मचारी के रेल परिसर से रेलवे का लोहा व केबल चोरी कर उसे सिंदरी के गुरुद्वारा के पास राजकुमार मल्लिक के कबाड़ी गोदाम में बेचने की सूचना मिली थी।
चोरी के सामान को ठिकाने लगाते थे कबाड़ी
यह भी बताया गया कि कबाड़ी संचालक चोरी के सामान को ठिकाने लगाने की तैयारी में है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर धनबाद से विशेष टास्क टीम का गठन किया गया। टीम ने सिंदरी के शहरपुरा गुरुद्वारा मोड़, गुलगुलिया बस्ती में रहने वाले राजकुमार मल्लिक के कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर अवैध रूप से खरीदा गया रेलवे का सामान बरामद कर उसे जब्त कर लिया।
जब्त सामान लगभग दो हजार का है। कबाड़ी दुकानदार की निशानदेही पर सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कुचवन अलीनगर में रहने वाले अहमद अली उर्फ भानु अली को पकड़ा गया। रेलवे लाइन बिछाने का काम करने वाली कोलकाता की बीकेवाई-एचईडब्ल्यू जेवी कंपनी की ओर से उसे वायरमैन एवं सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया गया था।
उसके साथ ही रात्रि चौकीदार के रूप में प्रतिनियुक्त पवन सिंह, रोहित मंडल तथा मोहित कुमार यादव को भी पकड़ा गया। तीनों सिंदरी मार्शलिंग यार्ड के पास ही रहते हैं। उनके पास से आठ हजार मूल्य का रेलवे का कापर केबल भी बरामद किया गया।
कंपनी की ओर से रखे गए कर्मचारियों ने ही रेलवे संपत्ति चुराने की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुति के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद-चंडीगढ़ की दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू, गरीब रथ में चुकाना होगा कम किराया
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद को मिला 2 नई ट्रेनों का तोहफा, चंडीगढ़ के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; गरीब रथ को भी हरी झंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।