Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्‍ला मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्‍त स्‍कॉर्पियो सौ की स्पीड से चल रही थी, चालक ने ऐसे खोया गाड़ी पर से अपना कंट्रोल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 11:43 AM (IST)

    धनबाद से बरातियों को लेकर पानागढ़ जा रही स्कार्पियो सोमवार की देर रात करीब 1130 बजे आसनसोल में दुर्घनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों का पोस्‍टमार्टम कराया गया है।

    Hero Image
    हादसे के बाद स्‍कॉर्पियो के परखच्‍चे उड़े, ऐसी हो गई हालत

    जासं, धनबाद। आसनसोल कल्ला मोड़ पर सोमवार की रात धनबाद से गई बरात में जो स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसमें हाउसिंग कालोनी निवासी शांता ठाकुर भी सवार थे। उन्होंने बताया कि वह बीच वाली सीट पर बाएं ओर बैठे थे। कल्ला मोड़ के पास सामने से एक गाड़ी काफी तेज गति से सामने आ गई। हमारी स्कार्पियो भी करीब सौ की स्पीड में चल रही थी। इस क्रम में सामने वाली गाड़ी की लाइट सीधे स्कार्पियो चालक के शीशे में पड़ी। इससे चालक असंतुलित हो गया और गाड़ी पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में दो लोगों ने गंवाई जान

    इस दौरान चालक के पीछे बैठे दूल्हे के पिता अनिल स्कार्पियो के चालक सीट से जोर से टकरा गए। चालक भी काफी तेजी से आगे टकराया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला। वह बदहवास हो गए थे। उन्हें कुछ होश नहीं था। थोड़ी देर के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें गाड़ी से निकाला।

    गाड़ी से निकलने के बाद उनको होश आया। उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी थी। हाथ में और कंधे पर उन्हें हल्की चोटें आई हैं। शांता ठाकुर का कहना है कि भगवान ने उनकी जान बचा ली। जब अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि दो लोगों की मौत हो चुकी है।

    शादी की खुशियां मातम में बदली

    हाउसिंग कालोनी स्थित अनिल पांडेय के आवास पर जहां बारात निकलने तक खुशियां ही खुशियां थीं, वहां हादसे के बाद मातम पसर गया। मंगवार को घर में ज्यादातर महिलाएं ही थीं। वहीं स्वजन घर में बैठकर विलाप कर रहे थे। मृतक अनिल की बहन अतनी देवी बात करते-करते रोने लगी थी। वह बोल रही थी कि ऐसी घटना किसी के घर में नहीं होनी चाहिए।

    शादी के बाद दूल्‍हे को दी गई हादसे की खबर

    दूल्हे के मौसा नवीन ने बताया कि उनकी गाड़ी आगे निकल गई थी। दूल्हे की गाड़ी स्कार्पियो के पीछे थी। घायल लोगों के माध्यम से उन्हें खबर दी गई। वे लोग वापस आसनसोल अस्पताल पहुंचे। वहां देखा कि उनके बहनोई अनिल पांडेय की मौत हो चुकी है। चालक भी जान गंवा चुके हैं।

    शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दूसरे दिन 12 बजे चिकित्सक आए, तब पोस्टमार्टम हुआ। रात में दूल्हे को हादसे की खबर नहीं दी गई। उसकी गाड़ी पानागढ़ पहुंची और शादी संपन्न कराई गई। उसके बाद दुर्घटना के बारे में बताया गया।

    यह भी पढ़ें- धनबाद से बरातियों को लेकर पानागढ़ जा रही स्‍कॉर्पियो हुई बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्‍त, दो मरे, दो की हालत गंभीर