Dhanbad News: नकली किन्नर को लेकर श्वेता और सुनैना गुट के बीच तनाव, मामला पहुंचा बरवाअड्डा थाना
बरवाअड्डा में नकली किन्नरों को पकड़ने के बाद श्वेता किन्नर और सुनैना किन्नर गुटों में तनाव बढ़ गया। श्वेता किन्नर ने सुनैना किन्नर पर गाड़ी रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुनैना किन्नर नकली किन्नरों से हफ्ता वसूली करती है और उन्हें संरक्षण देती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बरवाअड्डा। रविवार रात श्वेता किन्नर द्वारा बरवाअड्डा क्षेत्र अंतर्गत किसान चौक से पंडुकी तक सर्विस रोड के दोनों साइड में खड़े वाहनों एवं राहगीरों परेशान करने वाले आठ नकली किन्नरों को पकड़ कर धुनाई कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंपने को लेकर सुनैना किन्नर गुट और श्वेता किन्नर गुट के बीच में तनाव हो गया।
सोमवार शाम श्वेता किन्नर द्वारा बरवाअड्डा थाना पहूंच कर नकली किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ना कर चेतावनी देकर छोड़ देने की बात कर थाना से धनबाद के लिए निकली।
श्वेता किन्नर ने बताया कि इस दौरान उदयपुर मोड़ के समीप सुनैना किन्नर अपने टीम के साथ पहुंचकर मेरे वाहन को रोककर घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गई। वाहन घेरते और गाली-गलौज करते देख स्थानीय लोग जुटने लगे।
लोगों को जुटते देख सुनैना किन्नर एवं उनकी टीम भाग निकली। इसके बाद श्वेता किन्नर बरवाअड्डा थाना पहूंच कर सुनैना किन्नर एवं उनकी टीम के खिलाफ आवेदन देकर गाली-गलौज एवं जान मारने की धमकी देने की आरोप लगाई है।
जान से मारने की दी धमकी
दिये आवेदन में श्वेता किन्नर ने कहा है कि बरवाअड्डा थाना से वापस घर लौटने के दौरान सुनैना किन्नर अपने 10-20 सहयोगियों के साथ थाना से जीटी रोड के बीच रास्ते में मेरी गाड़ी को रोक लिया और सोनाक्षी किन्नर,सोनम किन्नर, रीना किन्नर, मुस्कान किन्नर आदि ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी।
साथ ही श्वेता किन्नर ने विश्वास जताते हुए कहा कि सुनैना किन्नर नकली किन्नरों से हफ्ता वसूली करती है और महीने का मोटी रकम लेकर नकली किन्नरों को साथ देती है। श्वेता किन्नर ने प्रशासन से जाल माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।