Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में घर को जैक के सहारे उठाया गया 5 फीट ऊपर, पानी भरने की समस्‍या से अनोखी टेक्‍नोलाॅजी ने दिलाया छुटकारा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 09:09 AM (IST)

    धनबाद के कार्मिक नगर में रहने वाले सुभाष प्रसाद के परिवार को बारिश के मौसम में खास दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता था क्‍योंकि घर में पानी भर जाता था लेकिन अब घर को उठा देने से इस समस्‍या से हमेशा के लिए निजात मिल चुका है।

    Hero Image
    घर को जैक के सहारे ऊपर उठाए जाने की तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। तकनीकी काफी तेजी से विकसित हो रहा है। अगर किसी कारण से घर सड़क से नीचे हो जाए तो चिंता करने की बात नहीं है। अब मकान के नीचे जाने पर उसे जैक लगाकर सुरक्षित ऊपर कर लिया जा रहा है। धनबाद में ऐसा दूसरी बार किया गया है। कार्मिक नगर में रहने वाले सुभाष प्रसाद के मकान को 150 से अधिक जैक लगाकर लगभग 5 फीट ऊंचा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में पानी भरने की समस्‍या से पूरे परिवार को मिला निजात

    पिछले पांच साल से बारिश के समय घर में पानी भर जाने के कारण उनका पूरा परिवार परेशान रहता था। इस साल इस परेशानी से निजात मिल जाएगी। सुभाष प्रसाद ने बताया कि 13 साल पहले (2009) में मकान बनवाया था। उसके बाद सड़क बनने से मकान नीचे हो गया। घर में पानी भरने के कारण संपत्ति नष्ट हो जा रही थी, लेकिन जब पता चला कि घर को भी उठाया जा सकता है तो उन्होंने बहराइच के कामता प्रसाद से संपर्क किया। लालता प्रसाद ने उनके घर को जैक लगाकर 5 फीट ऊंचा कर दिया। अब सुभाष के घर में पानी नहीं प्रवेश करेगा।

    घर उठाने में पड़ा इतने रुपयों का खर्च

    घर उठाने के दौरान किसी तरह की क्षति भी नहीं पहुंचती है। सिर्फ फर्श से मिट्टी हटाकर उसमें सारा काम किया जाता है। सुभाष ने इस मद में करीब दो लाख रुपये खर्च किया है। कामता प्रसाद ने बताया कि पहले दो पाटर्नर मिलकर कर इस काम को करते थे। अब स्वयं इस काम को करते हैं। पांच मंजिला तक के मकान को जैक के सहारे नौ से दस फीट तक ऊपर किया जा सकता है। प्रसाद ने बताया कि यूपी के बहराइच केबीएनबी हाउस लिफ्टिंग कंपनी यह काम कर रही है। एक माह में मकान का कार्य फाइनल हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- झारखंड का राज्यपाल बनाए जाने के बाद बोले CP राधाकृष्णन: आदिवासी, दलितों और गरीबों के उत्थान लिए हर संभव काम

    comedy show banner
    comedy show banner