Dhanbad News: छात्र ने अपने ही दो साथियों को कैंची मार किया जख्मी, स्कूल पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा
मनईटांड माड़ी गोदाम के पास एक स्कूली छात्र ने अपने ही दो साथियों को कैंची मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद घायल छात्रों के सहयोगियों ने मारपीट करने वाले छात्र और उसके भाई की पिटाई कर उन्हें भी जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

संस, धनसार (धनबाद)। धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड माड़ी गोदाम के पास एक स्कूली छात्र ने अपने दो सहपाठियों को कैंची मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित छात्र भागकर अपने स्कूल चला गया। इधर स्कूल की छुट्टी के बाद घायलों के सहयोगियों ने मारपीट करने वाले छात्र और उसके भाई की पिटाई कर जख्मी कर दिया। मामले में दोनों छात्रों के घरवालों ने धनसार थाना में लिखित शिकायत की है।
घायल छात्रों का चल रहा इलाज
सभी घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में कराया जा रहा है। छात्रों के बीच शनिवार को दो राउंड में हुई मारपीट के बाद अन्य छात्रों के अभिभावक परेशान रहे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकीय विद्यालय मनईटाड़ स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र व श्वेता पब्लिक स्कूल के छठी क्लास का छात्र एक साथ स्कूल की ओर जा रहे थे। तभी इसी स्कूल के नौंवी कक्षा का छात्र आया और दोनों को रास्ते में रोक लिया।
छात्रों के बीच कुछ विवाद हुआ और फिर नौंवी के छात्र ने कैंची से मारकर दोनों छात्रों को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्कूल में भाग गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर दोनों के अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
कैंची से हुआ गहरा जख्म
कैंची मारने की वजह से आठवीं कक्षा के छात्र को पसली में गहरा जख्म हुआ है, जबकि छठी कक्षा के छात्र को को हल्की चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।
घटना को लेकर श्वेता पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विभूति भूषण महतो ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। घटना की सूचना पर धनसार थाना पुलिस स्कूल पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की शाम हुआ था विवाद
घटना के संबंध में छात्र के दादा केदार रवानी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था। जहां नौंवी के छात्र ने हाथापाई की थी। वहां मौजूद छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शर्ट भी फाड़ दिया था। इसके बाद शनिवार की सुबह जब उनके बच्चे स्कूल जा रहे थे तो उसने कैंची से उनपर वार कर दिया।
दोनों ओर से थाना में शिकायत मिली है। सभी घायल छात्र नाबालिग है। शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन किया जा रहा है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।
मनोज कुमार पांडे, प्रभारी धनसार थाना।
ये भी पढ़ें
Bokaro News: जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, 2 महिलाओं पर बोला हमला; एक ने गंवाई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।