हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव में बवाल, 3 वकीलों को बार काउंसिल ने भेजा नोटिस; मिला 24 घंटे का समय
झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव के दौरान हंगामा करने के मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने तीन अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया है। काउंसिल ने निर्वाचन पदाधिकारियों को ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि उनपर लगे आरोपों के बारे में 24 घंटे में अपना जवाब बार काउंसिल को भेजें।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव के दौरान हंगामा करने के मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने तीन अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया है।
काउंसिल की ओर से जिन्हें नोटिस किया गया है, उसमें अवनीश रंजन मिश्रा, नवीन कुमार सिंह और दिनेश चौधरी का नाम शामिल है।
काउंसिल ने निर्वाचन पदाधिकारियों को ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि उनपर लगे आरोपों के बारे में 24 घंटे में अपना जवाब बार काउंसिल को भेजें।
निर्धारित समय में अगर जवाब नहीं भेजा जाता है, तो अगले आदेश तक उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। उक्त नोटिस बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय की ओर से भेजी गई है।
23 जनवरी को हुआ था चुनाव
बता दें कि 23 जनवरी को हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव हुआ था। चुनाव के बाद मतगणना में हुए हंगामे की रिपोर्ट झारखंड बार काउंसिल को शुक्रवार को भेज दी गई थी।
रिपोर्ट में पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और हंगामा किए जाने, वकीलों के कुर्सी फेंकने का जिक्र किया गया है।
बार काउंसिल से रिपोर्ट के आधार पर संबंधित वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और आपराधिक कार्यवाही करने की सिफारिश भी की गई है।
रिपोर्ट में कही गई ये बात
- रिपोर्ट में कहा गया है कि मतदान की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मतदान के बाद सभी मतपेटियों को उम्मीदवारों और वकीलों की मौजूदगी में सील किया गया।
- मतदान के बाद गलती से 1509 वोट के बदले 1409 वोट डाले जाने की बात कही गई। मतदान के बाद मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। यह तय किया गया कि सभी मतपत्रों को पद के अनुसार मतपेटी से बाहर निकाला जाए।
- मतपत्रों को बाहर निकालने के बाद जब कार्यकारिणी सदस्यों के मतपत्र गिने गए तो वह 1509 पाए गए। इसके बाद हंगामा हो गया। इस कारण चुनाव रद करना पड़ा।
बार काउंसिल को भेजी गई एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव रद करने की रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव रद कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह, एमके राय और विजय राय की टीम ने पूरे मामले की एक रिपोर्ट झारखंड स्टेट बार काउंसिल को भेज दी है।
अब इस पर बार काउंसिल निर्णय लेगा। गुरुवार की रात मतगणना के दौरान हंगामा और मारपीट के बाद चुनाव को रद करने की घोषणा की गई।
हंगामा इस बात को लेकर बढ़ा कि कुल 1409 मत पड़े थे, लेकिन मतपेटी से 1500 वोट निकले। लगभग 100 वोट अधिक होने को लेकर हंगामा शुरू हुआ। बात मारपीट तक पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख निर्वाची पदाधिकारी वीपी सिंह ने चुनाव रद करने की घोषणा कर दी।
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के लिए गुरुवार की सुबह दस बजे से मतदान हुआ था, जो शाम चार बजे तक चला। मतों की गणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामा शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें-
सहारा समूह को हेमंत सरकार ने दी फाइनल चेतावनी, कहा- 15 दिन में 400 करोड़ लौटाओ नहीं तो...
क्या विधानसभा की मतदाता सूची पर कराया जाएगा निकाय चुनाव? सामने आया हाईकोर्ट का जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।