Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singh Mansion vs Raghukul: पूर्व व‍िधायक संजीव के दुमका जाते ही सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच बढ़े टकराव के आसार

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 02:37 PM (IST)

    धनबाद जेल से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के दुमका जेल में शिफ्ट होते ही रघुकुल के समर्थकों ने लोदना क्षेत्र में बाहें समेटना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में जमसं कुंती गुट और बच्चा गुट समर्थकों में खूनी टकराव के आसार बढ़ गए हैं।

    Hero Image
    संजीव के दुमका शिफ्ट होते ही रघुकुल के समर्थकों ने लोदना क्षेत्र में बाहें समेटना शुरू कर दिया। (फाइल फोटो)

     झरिया, जेएनएन: धनबाद जेल से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के दुमका जेल में शिफ्ट होते ही रघुकुल के समर्थकों ने लोदना क्षेत्र में बाहें समेटना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में जमसं कुंती गुट और बच्चा गुट समर्थकों में खूनी टकराव के आसार बढ़ गए हैं। मालूम हो कि  लोदना क्षेत्र सिंह मेंशन के लिए हमेशा से ही हॉट केक रहा है । क्षेत्र के एनटीएसटी, जीनागोरा लोडिंग पॉइंट, डिस्पैच, लोडिंग विभाग, कांटा घर समेत सभी मलाईदार विभागों में जमसं कुंती गुट का वर्चस्व है । इसके अलावा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग परियोजनाओं पर भी कुंती गुट का ही अभी तक दबदबा है। पांच साल पहले पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने जमसं बच्चा गुट के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाकर आउटसोर्सिंग से लेकर साइडिंग तक अपनी यूनियन  की साख 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ाई थी । लगातार आंदोलन करने के कारण नीरज सिंह को बच्चा गुट को लोदना क्षेत्र में स्थापित करने में काफी हद तक तो सफलता मिली थी। परन्तु कुंती गुट के वर्चस्व को खत्म करने में उन्हें सफलता नहीं मिली । नीरज सिंह की हत्या के बाद सिंह मेंशन के लिए  काम कर रहे दबंग सतीश महतो को  किसी तरह बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने अपने पाले में कर साउथ व  नॉर्थ  तिसरा तथा  जीनागोरा  लोडिंग प्वाइंट में तो वर्चस्व कायम कर लिया। लेकिन यह खुशी बच्चा गुट में ज्यादा दिनों तक नहीं रही।

    सतीश ने  मतभेदों के चलते अपने को बच्चा गुट की गतिविधियों से अलग कर अंदर  ही अंदर फिर से सिंह मेंशन के हो गए । सत्ता परिवर्तन व संजीव सिंह के दुमका जेल शिफ्ट होने के बाद बच्चा गुट समर्थकों  का मनोबल यहां बढ़ा है । सिंह मेंशन व दबंग सतीश महतो के खिलाफ मोर्चा लेने को सिंदरी के दबंग कहे जानेवाले बच्चा गुट के वेद प्रकाश को आगे कर मलाईदार जगहों पर वर्चस्व कायम करने को धींगा मुश्ती करने में लगे हैं । चार माह पूर्व नॉर्थ तिसरा में वर्चस्व के लिए रघुकुल के वेद प्रकाश और सिंह मेंशन के अंदरखाने के समर्थक सतीश के समर्थक के बीच भिड़ंत कि घटना घट चुकी है । हालांकि बच्चा गुट समर्थक कांटा घर पर भी वर्चस्व के लिए छ्ह माह पहले तैयारी की थी। लेकिन सिंह मेंशन समर्थकों की मुस्तैदी के चलते रघुकुल समर्थकों की दाल नहीं गली ।

    धनबाद जेल में संजीव सिंह के रहने के कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ था। संजीव लगातार मॉनेटरिंग कर रहे थे। इस कारण बच्चा गुट व रघुकुल अबतक अपने मंसूबे में विफल रहे हैं । अब जबकि संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है तो बच्चा गुट समर्थकों की यहां बांछे खिल गयी हैं । उत्साहित समर्थकों ने क्षेत्र के  मलाईदार जगहों पर वर्चस्व जमाने के लिए  फिर से अपनी बाहें चढानी शुरू कर दी है। इससे लोदना क्षेत्र में एक बार फिर खूनी टकराव कि आशंका व्यक्त की जाने लगी है।