प्रेमी ने किया महिला का यौन शोषण, पति ने भी ठुकरा दिया
धनबाद में शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है।

संवाद सहयोगी, एग्यारकुंड। शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है। घटना झारखंड के धनबाद की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कुमारधुबी क्षेत्र की 24 वर्षीय महिला ने कालीमंडा निवासी राकेश कुमार पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कुमारधुबी ओपी में शिकायत की है। उसने कहा है कि 2009 में परिचय होने के बाद राकेश ने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया।
जब शादी की बात कहती तो वह बहाना बनाकर टाल देता था। इसी बीच, मेरी शादी हो गई लेकिन इसके बाद भी राकेश ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। इस कारण ससुराल वालों को हमारे संबंध के बारे में पता चल गया। तब मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया। राकेश मुझसे कहता कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं तुमसे शादी करके अपने पास रखूंगा। फिर वह पढ़ाई करने पंजाब चला गया। जब आता, तब मेरा यौन शोषण कर चला जाता। वक्त गुजरता चला गया।
एक दिन कल्याणोश्वरी मंदिर जाकर मेरी मांग में सिंदूर भर दिया, लेकिन घर नहीं ले गया। एक दिन जब खुद उसके घर पहुंची, तब उसके घरवालों ने मुझे धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। मजबूर होकर मैंने इसकी शिकायत कुमारधुबी ओपी में की।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ओपी प्रभारी संजय राखा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आला अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः थाने में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, किया हंगामा
यह भी पढ़ेंः इश्क बना रहा अपराधी, एकतरफा प्यार में युवती बन रहीं निशाना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।