रांची-भागलपुर सावन स्पेशल में धनबाद से जसीडीह और सुल्तानगंज दोनों का किराया 390 रुपये, बुकिंग शुरू
धनबाद से भागलपुर और रांची के लिए सावन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। इन ट्रेनों में जसीडीह और सुल्तानगंज होकर भागलपुर जाने के लिए यात्रियों क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद। भागलपुर से 11 और रांची से 12 जुलाई से चलने वाली सावन स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। स्पेशल ट्रेन जसीडीह व सुल्तानगंज होकर भागलपुर जाएगी। ऐसे में यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्पेशल का टैग लगने के कारण किराया अधिक है।
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस से धनबाद से जसीडीह पहुंचने के लिए स्लीपर श्रेणी का किराया 150 रुपये तथा सुल्तानगंज तक का किराया 215 है। स्पेशल ट्रेन से धनबाद से जसीडीह और सुल्तानगंज दोनों जगहों का किराया एक समान है।
प्रत्येक यात्री को 390 रुपये चुकाना होगा। सुल्तानगंज पहुंचने के लिए नियमित ट्रेन की तुलना में 175 रुपये अधिक तो जसीडीह पहुंचने के लिए दोगुना से ज्यादा किराया वसूला जाएगा।
कोयंबटूर स्पेशल 20 घंटे से अधिक लेट, एक दिन बाद आएगी धनबाद
धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 20 घंटे से अधिक विलंब से चलने से सोमवार की शाम के बदले मंगलवार दोपहर 2:38 पर कोयंबटूर पहुंची। इस वजह से मंगलवार की सुबह कोयंबटूर से धनबाद के बीच चलने वाली चलने वाली ट्रेन 13 घंटे 23 मिनट विलंब से चलाई गई।
पहले शाम सात बजे रवाना होने की सूचना जारी की गई थी। बाद में रात 9:13 पर प्रस्थान करने की सूचना जारी की गई। विलंब से चलने से अब धनबाद भी एक दिन बाद पहुंचने की संभावना है।
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू आज रद, देर से आएगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू बुधवार को रद रहेगी। सुबह झाड़ग्राम से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन के नहीं चलने से दोपहर में धनबाद से झाड़ग्राम जानेवाली ट्रेन के पहिए भी थमे रहेंगे। जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस मंगलवार को जबलपुर से रात 10:20 के बदले एक घंटे विलंब से 11:20 पर रवाना हुई।
इस वजह से बुधवार को विलंब से आएगी। दूसरी ओर, सूरत से मालदा टाउन के बीच चलने वाली ट्रेन विलंब से चलने से मंगलवार को विलंब से पहुंची। यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल ट्रेन तीन घंटे से अधिक देर से आई।
यह भी पढ़ें- Ranchi Bhagalpur Train: हफ्ते में 3 दिन धनबाद होकर चलेगी रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
यह भी पढ़ें- 1595 रुपये में होगी धनबाद से भागलपुर तक फर्स्ट AC की यात्रा, कितना होगा रामपुरहाट का किराया?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।