Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1595 रुपये में होगी धनबाद से भागलपुर तक फर्स्ट AC की यात्रा, कितना होगा रामपुरहाट का किराया?

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    धनबाद से भागलपुर के लिए प्रथम श्रेणी एसी का किराया 1595 रुपये होगा। रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में 26 और 27 जुलाई से फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा। धनबाद से तारापीठ जाने वाले यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी क्योंकि यह सीधी ट्रेन है। सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। वर्तमान में इस ट्रेन में जनरल स्लीपर थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    1595 रुपये में भागलपुर तो 1185 चुका कर फर्स्ट एसी में धनबाद से तारापीठ

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से भागलपुर तक फर्स्ट एसी की यात्रा 1595 रुपये में पूरी होगी। मां तारा के दरबार तारापीठ (रामपुरहाट) तक पहुंचने के लिए 1185 रुपये चुकाने होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से 26 जुलाई तथा रांची से 27 जुलाई से यह सुविधा बहाल हो जाएगी। दोनों ओर से फर्स्ट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    वनांचल एक्सप्रेस से भागलपुर के साथ ही धनबाद समेत राज्य के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में लोग बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित मां तारा के दरबार के मत्था टेकने जाते हैं। धनबाद से रामपुरहाट तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन चलने वाली यही सीधी ट्रेन है।

    अमावस्या व विशेष तिथियों में मां के दरबार में भीड़ उमड़ती है। सावन माह के दौरान भी मां के दर्शन को लंबी कतारें लगती हैं। वर्तमान में वनांचल एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी की सुविधा उपलब्ध है। इस माह में फर्स्ट एसी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 17 घंटे लेट, वापसी की ट्रेन आज शाम में चलेगी

    धनबाद से लगभग आठ घंटे विलंब से चली कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 16 घंटे 52 मिनट लेट होने से सोमवार को अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी। शाम 6:30 के बदले अब मंगलवार सुबह कोयंबटूर पहुंचने की संभावना है।

    इस वजह से मंगलवार की सुबह चलने वाली कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल शाम में रवाना होगी। सुबह 7:50 के बदले शाम में सात बजे रवाना होगी। विलंब से चलने से गुरुवार को देर से आने की संभावना है।