Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना नहीं, हत्या है! बेलगाम हाइवा ने ली एक और जान, सड़क पर उतरे लोग

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:06 PM (IST)

    केंदुआ में एक बेलगाम हाइवा ने मजदूर जगदीश सिंह को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काेयलांचल में अवैध कोयला तस्करी में लगे इन वाहनों के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की।

    Hero Image
    केंदुआ में सड़क पर रोती बिलखती मृतक जगदीश सिंह की पत्नी सोनी देवी।

    जागरण संवाददाता, (केंदुआ) धनबाद। बुधवार की सुबह धनबाद में एक बार फिर अवैध कोयला तस्करी में लगे एक बेलगाम हाइवा ने एक मजदूर की जान ले ली। केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ पुल के पास हुए इस हादसे में दैनिक मजदूर जगदीश सिंह को हाइवा ने कुचल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों और मृतक के परिवार ने शव के साथ सड़क पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। जिससे सड़क काफी देर तक जाम हो गई।

    अवैध कारोबार, बेखौफ मौत के सौदागर

    यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही और अवैध कोयला तस्करी के बेखौफ धंधे का सीधा नतीजा है। जगदीश सिंह जैसे आम लोग इन मौत के सौदागरों के सामने हर दिन खुद को जोखिम में पाते हैं।

    ये हाइवा और ट्रक बिना किसी रोक-टोक के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ते हैं और लोगों की जान ले रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ये घटनाएँ लगातार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।

    आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम

    हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में वाहन को लोयाबाद बाजार से जब्त कर लिया। इस बीच मृतक की पत्नी सोनी देवी और अन्य परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। वे ड्राइवर की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इस अवैध धंधे को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। उनकी आंखों के सामने यह जानलेवा खेल चल रहा है और वे मूकदर्शक बने हुए हैं। लोगों ने साफ कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।

    यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि धनबाद में अवैध कोयला कारोबार और बेलगाम वाहनों का कहर कितना खतरनाक हो चुका है। लोगों का सवाल है कि आखिर कब तक यह सिलसिला जारी रहेगा? क्या एक आम आदमी की जान इतनी सस्ती हो गई है?