Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: आइआरसीटीसी से छीना वाटर वेंडिंग मशीन संचालन का अधिकार, रेलवे खुद बुझाएगी यात्रियों की प्यास

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jul 2020 09:46 AM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले से संचालित वाटर वेंडिंग मशीन का संचालन आइआरसीटीसी उनके ठेके का कार्यकाल पूरा होने तक जारी रख सकेगी।

    Indian Railways: आइआरसीटीसी से छीना वाटर वेंडिंग मशीन संचालन का अधिकार, रेलवे खुद बुझाएगी यात्रियों की प्यास

    धनबाद, जेएनएन। रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) को तगड़ा झटका दिया है। देशभर के रेलवे स्टेशनों में आइआरसीटीसी की ओर से संचालित वाटर वेंडिंग मशीन के संचालन का अधिकार छीन लिया है। इनका संचालन अब रेलवे खुद करेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति भी दे दी है। बोर्ड के डायरेक्टर टूरिज्म एंड कैटरिंग फिलिप वर्गीस ने सभी जोन को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वाटर वेंडिंग मशीन के संचालन को लेकर कई जोनल रेलवे ने प्रस्ताव दिया था। उनकी समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है। अब जैसे-जैसे IRCTC का कार्यकाल समाप्त होते जाएगा रेलवे की तरफ से water vending machine संचालन का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

    ठेका अवधि तक संचालन की अनुमति

    रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले से संचालित वाटर वेंडिंग मशीन का संचालन आइआरसीटीसी उनके ठेके का कार्यकाल पूरा होने तक जारी रख सकेगी। नए सिरे से उन्हेंं इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

    शुल्क में नहीं होगा बदलाव

    वाटर वेंडिंग मशीन से शुद्ध जल पीने के लिए यात्रियों को उतना ही पैसे चुकाने पड़ेंगे जितने अभी चुकाने पड़ रहे हैं। शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा।

         कितना चुकाना होगा शुल्क

    • मात्रा   जार रहित  जार सहित
    • 300 एमएल - 2 रुपये - 3 रुपये
    • एक लीटर - 5 रुपये - 8 रुपये
    • दो लीटर - 8 रुपये-12 रुपये
    • पांच लीटर - 20 रुपये -25 रुपये