Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे घंटे लेट से धनबाद आएगी जोधपुर और बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 05:10 AM (IST)

    धनबाद राजस्थान से लौटने वाली जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी अहम खबर है। इन दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने वाला है।

    आधे घंटे लेट से धनबाद आएगी जोधपुर और बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस

    धनबाद : राजस्थान से लौटने वाली जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस और बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी अहम खबर है। इन दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने वाला है। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ नवंबर और बीकानेर -हावड़ा एक्सप्रेस 11 नवंबर से नए टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। टाइम टेबल बदलने से दोनों ट्रेनें लेट से खुलेंगी। धनबाद और हावड़ा भी लेट से पहुंचाएगी। धनबाद आधे घंटे और हावड़ा 25 मिनट से पहुंचेगी। हालांकि यह बदलाव सिर्फ डाउन में आनेवाली ट्रेनों में होगा। हावड़ा से खुलने वाली ट्रेनें पहले की तरह ही चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस पहले दूसरे नंबर से चलती थी। इस ट्रेन में बीकानेर के लिए अलग से कुछ कोच जुड़ते थे। अब रेलवे जोधपुर और बीकानेर के लिए अलग-अलग नंबरों से ट्रेन चला रही है। जोधपुर की ट्रेन हफ्ते में चार दिन और बीकानेर के लिए तीन चल रही है। नंबर बदलने के अब दोनों ट्रेनों के टाइम टेबल बदल दिए गए हैं। 02386 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

    अभी

    जोधपुर - रात 8.20

    धनबाद - रात 11.30

    हावड़ा - तड़के 4.30 नया

    जोधपुर - रात 11.10

    धनबाद - रात 12.10

    हावड़ा - तड़के 4.55 02388 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस

    अभी

    जोधपुर - शाम 7.00

    धनबाद - रात 11.30

    हावड़ा - तड़के 4.30

    नया

    जोधपुर - रात 9.40

    धनबाद - रात 12.10

    हावड़ा - तड़के 4.55