Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनवरी 2026 से बदलेंगे ट्रेनों के आने-जाने के नियम, धनबाद की ट्रेनों के समय में पांच से 15 मिनट तक बदलाव

    By Tapas Banerjee Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 26 Dec 2025 06:13 AM (IST)

    New Railway Time Table: रेलवे का नया टाइम-टेबल 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। इसके तहत धनबाद से चलने वाली ट्रेनों के समय में पांच से 15 मिनट तक का बदलाव क ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रेनों के समय में बदलाव की तैयारी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Railway Time Tableः  रेलवे का नया टाइम टेबल एक जनवरी 2026 से लागू होगा। नए टाइम टेबल के तहत लंबी दूरी की कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव की मंजूरी दी गई है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    धनबाद होकर गुजरने वाली 12307 हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस (12307 Howrah–Jodhpur Express) तथा 12308 जोधपुर–हावड़ा एक्सप्रेस का एक जनवरी से बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12323 हावड़ा–बाड़मेर एक्सप्रेस और 12324 बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस (12324 Barmer–Howrah Express) का ठहराव एक जनवरी से महेंद्रगढ़ स्टेशन पर दिया गया है। इन ठहरावों से राजस्थान और पूर्वी भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

    इसके अलावा जसीडीह से वास्को द गामा (Jasidih-Vasco da Gama Express) के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम टेबल में भी आंशिक बदलाव किया गया है। इस ट्रेन का बेल्लारी से कैसल राक के बीच नौ स्टेशनों पर आगमन समय पहले कर दिया गया है।

    बेल्लारी, तारनागल्लू, हासपेट, कोप्पल, गडग, हुबली, धारवाड़, लोंडा और कैसल राक स्टेशन पर यह ट्रेन अब 15 से 20 मिनट पहले पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि इससे मार्ग पर समय पालन में सुधार होगा और संचालन अधिक सुचारू होगा।

    नए टाइम टेबल के तहत धनबाद से होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के समय में भी आंशिक बदलाव होने की संभावना है। हालांकि धनबाद से संबंधित ट्रेनों के समय परिवर्तन की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अंतिम सूची जारी होने के बाद यात्रियों को अद्यतन समय की जानकारी दी जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि एक जनवरी के बाद यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन का समय एनटीईएस, आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।