बदल दिया गया हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग, अब नए रूट से चलेगी ट्रेन, जानें रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला
Dhanbad News हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का रूट ढाई महीने के लिए बदल दिया गया है। यानी कि अब 16 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक पूर्वा एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। प्रयागराज स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों को लेकर रेलवे ने यह फैसला लिया है। इसी के साथ रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का भी रूट बदल दिया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस लगभग ढाई महीने तक बदले मार्ग से चलेगी। प्रयागराज स्टेशन पर होने वाले उन्नयन कार्य को लेकर रेलवे ने मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। मार्ग में बदलाव 16 अक्टूबर से प्रभावी होगा। इससे पहले भी कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
आज एक घंटे विलंब से चलेगी गोड्डा-रांची एक्सप्रेस
धनबाद होकर चलने वाली गोड्डा-रांची एक्सप्रेस शुक्रवार को एक घंटे विलंब से खुलेगी। गोड्डा से पोड़ैयाहाट के बीच तीसरी लाइन निर्माण के लिए तीन दिनों का ट्रैफिक ब्लाॅक लिया गया है। इस वजह से 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस दोपहर दो के बदले तीन बजे खुलेगी। विलंब से खुलने के कारण देर रात 1:15 बजे धनबाद आएगी।
आज लेट खुलेगी खड़गपुर- गोमो एक्सप्रेस
खड़गपुर गोमो एक्सप्रेस शुक्रवार को एक घंटे विलंब से चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में होने वाले विकास कार्यों को लेकर दोपहर दो के बदले तीन बजे चलाने की सूचना जारी की है।
इन तिथियों में होगा बदलाव
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज व मानिकपुर होकर l
- नई दिल्ली -हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस मानिकपुर, प्रयागराज व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर l
- रांची -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी व मानिकपुर होकर l
- लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
बिहार रेल हादसे के कारण धनबाद होकर चली कई ट्रेनें
- कामाख्या, लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़, नई दिल्ली-गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चली।
- डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चली। मुंबई -आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद होकर चली।
- पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, होकर चली।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से झटका: ईडी समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।