Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Janta Darbar of DC Dhanbad: डीएसओ ने 80 वर्षीय मनोवर को राशन देकर अपनी गाड़ी से भिजवाया घर, गर ऐसी व्यवस्था हो जाए तो रामराज

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 08:23 AM (IST)

    Janta Darbar of DC Dhanbad मनोवर खान ने डीसी से कहा कि उनके पास न तो राशन कार्ड है और न ही उन्हें पेंशन मिल रहा है। डीलर के पास जाने पर बोलता है जाओ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Janta Darbar of DC Dhanbad: डीएसओ ने 80 वर्षीय मनोवर को राशन देकर अपनी गाड़ी से भिजवाया घर, गर ऐसी व्यवस्था हो जाए तो रामराज

    धनबाद, जेएनएन। Janta Darbar of DC Dhanbad लॉकडाउन के बाद 25 मार्च, 2020 से उपायुक्त का जनता दरबार बंद था। नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आते ही जनता दरबार लगाने का एलान किया। मंगलवार को जनता दरबार का पहला दिन था। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अंगार पथरा के 80 वर्षीय मनोवर खान, राजगंज के 70 वर्षीय गोविंद विश्वकर्मा तथा 38 वर्षीय दिव्यांग विजय कुमार साव अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। 

    मनोवर खान ने उपायुक्त से कहा कि उनके पास न तो राशन कार्ड है और न ही उन्हें पेंशन मिल रहा है। बताया कि डीलर के पास जाने पर बोला जाता है की जाओ, सरकार से राशन मांगो। मनोवर खान की बातों को सुनकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर तथा एनडीसी अनुज बांडो को अपने कार्यालय में बुलाया और निर्देश दिया कि इनके राशन कार्ड और पेंशन की सारी प्रक्रिया को त्वरित पूरा कर उसका लाभ दिया जाए। दोनों अधिकारियों ने मनोवर खान के पास उपलब्ध कागजात लेकर राशन कार्ड बनाने और पेंशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उन्हें 10 किलो चावल, एक किलो तेल, 2 किलो दाल तथा एक किलो नमक का पैकेट दिया तथा अपने निजी वाहन से उन्हें अंगार पथरा भिजवाया। एनडीसी ने भी पेंशन की प्रक्रिया को पूरा किया।

    इसी प्रकार राजगंज के 70 वर्षीय दिव्यांग गोविंद विश्वकर्मा ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें सिक्स लेन सड़क निर्माण में मुआवजा का भुगतान नहीं मिला है। समस्या को सुनकर उपायुक्त ने तुरंत भूमि सुधार उप समाहर्ता  सतीश चंद्र से बात की और गोविंद विश्वकर्मा की समस्या का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में एक 38 वर्षीय दिव्यांग विजय कुमार साव ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उनके राशन कार्ड में सिर्फ उन्हीं का नाम है। परिवार के अन्य 5 सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए कई दिनों से आवेदन दिए हैं परंतु काम अभी तक लंबित है। उपायुक्त ने उन्हें अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू के पास भेजा। अपर समाहर्ता (आपूर्ति) ने त्वरित कार्रवाई कर उनके राशन कार्ड में परिवार के पांच अन्य सदस्यों का नाम जोड़ दिया।

    उपायुक्त से मिलने वालों में झारूडीह के देवेंद्र सिंह भी थे। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वह एक हत्याकांड में गवाह है और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। मटकुरिया के रतीलाल महतो ने कोर्ट कैंपस में वेंडरों को स्थाई तौर पर बसाने, निरसा के तारा पदो धीवर ने खतियान का लगान रसीद निर्गत करने, वासेपुर की रूबी परवीन ने पति की मृत्यु के बाद उनके इकलौते पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियोजन देने, बाघमारा हरिणा की नीलम देवी एवं रूबी देवी ने उनकी जमीन हड़प लेने संबंधीत शिकायत की।

    उपायुक्त से मिलने वालों में मैथन के प्रमोद कुमार सिंह, धनबाद के उत्तम मोदी, बरवाअड्डा के जयप्रकाश महतो, गोविंदपुर के जयंत कुमार दत्ता, वासेपुर के शाबाश खान और कलाम खान, भिस्ती पाड़ा के प्रमोद कुमार यादव, शमशेर नगर के मो नवीन, मेमको मोड़ के विद्यांचल चौहान, गोविंदपुर के जावेद अली सहित विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे।

    जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता दरबार में आने वाले आगंतुकों ने मास्क पहना था एवं शारीरिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन किया गया। समाहरणालय में प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए।