Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: 'दहेज के लिए मार डाला...', प्रेग्नेंट महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:43 PM (IST)

    धनबाद के चासनाला में एक विवाहिता रानी गोराई ने आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रानी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रेग्नेंट महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, चासनाला। सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती में बुधवार की शाम विवाहिता व आठ माह की प्रेग्नेंट महिला 24 वर्षीय रानी गोराई ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    घटना के बाद पति अमर गोराई समेत घरवालों ने आनन-फानन में उसे जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले गुरुवार को अस्पताल पहुंचे और जोरदार हंगामा करते हुए रानी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी के भाई संजय कुमार ने सुदामडीह थाना में पति अमर गोराई, सास जमुना देवी व देवर समर गोराई पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    मृतका का भाई संजय कुमार, मां गुड़िया देवी व चाचा विजय साव का रो-रोकर बुरा हाल है। संजय ने कहा कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने दहेज की बलि चढ़ा दिया।

    पांच लाख व बुलेट की कर रहे थे मांग

    मृतका के भाई संजय ने बताया कि बहन रानी का विवाह 11 जून 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से अमर गोराई से हुआ था। विवाह में सामर्थ्य अनुसार सामान दिया गया था। कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा।

    लेकिन इसके बाद रानी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। सास, पति व देवर मिलकर रानी से पांच लाख रुपये नकद व एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे।

    इसे लेकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। कहा पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारी बहन को नहीं रखेंगे और न यहां रहने देंगे। मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

    भैया वो लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे

    14 जुलाई को रानी ने अपने भाई को फोन कर बताया कि यदि मांगी गई रकम व गाड़ी नहीं दी गई तो ससुराल वाले जिंदा नहीं छोड़ेंगे। परिवार वालें किसी तरह पैसे का इंतजाम कर ही रहे थे कि 16 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि रानी बाथरूम में गिर गई है और गंभीर स्थिति में अस्पताल लाई गई है।

    जब ससुराल वालों से संपर्क किया तो किसी ने फोन तक नहीं उठाया। फिर अपने एक परिचित को अस्पताल भेजा। जब तक स्वजन अस्पताल पहुंच गए तो उसकी मौत हो चुकी थी।

    घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के स्वजन की ओर से दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  -चंदन कुमार शर्मा, प्रभार थाना प्रभारी सुदामडीह थाना।