Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Dhanbad Visit: पीएम मोदी चार फरवरी को सिंदरी में करेंगे HURL का उद्घाटन, बरवाअड्डा एयरपोर्ट से जनसभा को भी करेंगे संबोधित

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 03:57 PM (IST)

    प्रधानमंत्री चार फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे सिंदरी में हर्ल कारखाना का उदघाटन करेंगे। सिंदरी में प्रधानमंत्री का कोई संबोधन नहीं होगा। उद्टन कर वह वहां से हेलीकाप्टर से सीधे सुबह 11 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में धनबाद गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे।

    Hero Image
    PM Modi Dhanbad Visit: पीएम मोदी चार फरवरी को सिंदरी में करेंगे हर्ल का उदघाटन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) कारखाना का उद्टन करेंगे। सिंदरी में प्रधानमंत्री का कोई संबोधन नहीं होगा। उदघाटन कर वह वहां से हेलीकाप्टर से सीधे सुबह 11 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंदरी एफसीआई (फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) तीन दशक से बंद था, उसी स्थान‌ पर हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2018 (चुनावी सभा, बलियापुर) में खाद कारखाने को शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है।

    इन नेताओं ने की संयुक्‍त बैठक

    इस जनसभा में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे। यह घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने की है। नेताद्वय ने यह घोषणा शुक्रवार की रात यहां जिला भाजपा कार्यालय में महानगर भाजपा एवं ग्रामीण भाजपा की संयुक्त बैठक में की।शाम पांच बजे यह बैठक शुरू हुई जो रात करीब आठ बजे समाप्त हुई।

    बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा एवं संचालन महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया। बैठक में सांसद पीएन सिंह, रांची के विधायक सीपी सिंह, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, बोकारो के विधायक विरंची नारायण, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहु, गणेश मिश्रा, सरोज सिंह, विनय सिंह, सुरेश साव आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें -

    दमदार होगी झारखंड में राहुल गांधी की एंट्री, अकेले जमशेदपुर में एक लाख लोग करेंगे स्‍वागत; शुरू हो गई तैयारी

    अब हर हाल में होगा प्रिंस खान गिरफ्तार... धनबाद पुलिस ले रही है इंटरपोल की मदद, SSP ने कहा- धमकी देने वाले भी जाएंगे जेल