PM Modi Dhanbad Visit: धनबाद से मतारी तक बिछेगी 28 किमी वैकल्पिक रेल लाइन, चंद्रपुरा तक जाने के लिए तीसरा विकल्प
PM Modi Dhanbad Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनबाद से मतारी तक 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का शिलान्यास किया। नई रेल लाइन हावड़ा- नई दिल्ली मौजूदा रेल लाइन के समानांतर बिछेगी। इससे धनबाद से चंद्रपुरा के बीच नई रेलवे लाइन का विकल्प तैयार होगा। धनबाद चंद्रपुरा के लिए नई रेल लाइन तीसरा विकल्प होगा। अभी धनबाद से चंद्रपुरा के लिए कतरासगढ़ होकर रेल मार्ग उपलब्ध है।
जागरण संवाददाता,धनबाद। Dhanbad News: धनबाद से चंद्रपुरा के बीच 479 करोड़ की नई रेल लाइन परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी हर्ल कारखाना के परिसर से शिलान्यास किया। नई रेल लाइन हावड़ा- नई दिल्ली मौजूदा रेल लाइन के समानांतर बिछेगी।
धनबाद से मतारी तक 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इससे धनबाद से चंद्रपुरा के बीच नई रेलवे लाइन का विकल्प तैयार होगा। धनबाद चंद्रपुरा के लिए नई रेल लाइन तीसरा विकल्प होगा।
अभी धनबाद से चंद्रपुरा के लिए कतरासगढ़ होकर रेल मार्ग उपलब्ध है। इसके साथ ही धनबाद से गोमो होकर भी चंद्रपुरा और रांची के लिए यात्री ट्रेन और मालगाड़ी चल रही है। अब मतारी तक तीसरा वैकल्पिक रेल लाइन तैयार होगा।
गोमो में नहीं बदलना होगा इंजन, मतारी से मुड़ जा सकेंगी ट्रेन
धनबाद से मतारी तक नई रेल लाइन बिछ जाने से धनबाद और मतारी के बीच न केवल लाइन की क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि धनबाद और चंद्रपुरा के बीच भूमिगत आग से सुरक्षित एक नया मार्ग उपलब्ध होगा। नई लाइन से यात्री ट्रेन और मालगाड़ियां गोमो में प्रवेश किए बिना ही चंद्रपुरा की ओर मुड़ जाएगी।
अभी धनबाद से गोमो होकर चंद्रपुरा की ओर चलने वाली दुमका -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन गमो में बदलना पड़ता है। बर्धमान -हटिया मेमू के चालक व गार्ड को भी गोमो पहुंच कर अपनी जगह बदलनी पड़ती है। नई रेल लाइन से इस तकनीकी समस्या का भी समाधान हो सकेगा। बिना इंजन बदले ही धनबाद चंद्रपुरा के बीच ट्रेन चलेगी।
आठ किमी दोहरीकरण से धनबाद-चंद्रपुरा मार्ग होगा पूरी तरह दोहरीकृत
धनबाद से कतरासगढ़ होकर चंद्रपुर जाने वाले 34 किलोमीटर रेल मार्ग का जमुनियाटांड़ से चंद्रपुरा तक 8 किलोमीटर हिस्सा सिंगल रेल लाइन है। 8 किलोमीटर लंबे सिंगल रेल मार्ग के दोहरीकरण परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया। 167 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पूरी तरह दोहरीकृत हो जाएगा।
इस रेल मार्ग पर रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस समेत लगभग दो दर्जन यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों का अत्यधिक दबाव है। जमुनियाटांड़ से चंद्रपुरा के बीच सिंगल रेल मार्ग होने के वजह से रेल परिचालन प्रभावित होता है। दोहरीकरण से इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
यह भी पढ़ें