Move to Jagran APP

पीएम मोदी की उज्‍जवला योजना में लोगों की दिलचस्‍पी घटी, फ्री में सिलेंडर-चूल्‍हा देने पर भी नहीं ले रहे कनेक्‍शन

पीएम मोदी की महत्‍वाकांक्षी उज्‍जवला योजना के प्रति लोगों की दिलचस्‍पी धीरे-धीरे घट रही है। यह हाल सिर्फ धनबाद जिले का ही नहीं बल्कि पूरे राज्‍य का है। पहले फेज के मुकाबले दूसरे फेज में कम कनेक्‍शन बांटे गए। जबकि दूसरे फेज में निशुल्‍क चूल्‍हा भी मिल रहा है। बावजूद इसके लोगों में दिलचस्‍पी नहीं है। राज्‍य में अब तक 3.92 लाख कनेक्‍शन ही बांटे गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Fri, 13 Oct 2023 01:05 PM (IST)Updated: Fri, 13 Oct 2023 01:05 PM (IST)
उज्‍जवला योजना के प्रति घट रहा लोगों का रुझान।

जासं, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी उज्‍जवला योजना के प्रति अब लोगों का रुझान घट रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण व गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को निशुल्‍क एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है।

loksabha election banner

वर्तमान में योजना का दूसरा फेज चल रहा है, जिसमें लाभुकों को पहली बार चूल्‍हा और निशुल्‍क सिलेंडर दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। योजना दो के शुरू हुए लगभग दो साल पूरे होने को है, तब भी जिले में अब तक सिर्फ 22, 244 कनेक्‍शन ही बांटे गए हैं।

जबकि जिले में योजना के पहले फेज में 2.34 लाख कनेक्‍शन बांटे गए थे। हालांकि, सिर्फ धनबाद ही नहीं, बल्कि पूरे राज्‍य में इसकी स्थिति बेहतर नहीं है। राज्‍य में इस योजना के फेज दो के तहत अब तक 3.92 लाख कनेक्‍शन ही बांटे गए हैं। 

जानिए क्‍या है उज्‍जवला योजना

इस योजना की शुरुआत एक मई, 2016 को हुई थी। इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए प्रति सिलेंडर 1,600 रुपये की राशि उनके खाते में डाली जाती थी। यह योजना तीन वर्ष के लिए थी।

वहीं, 10 अगस्‍त 2021 इसका दूसरा फेज शुरू किया गया। इसके तहत उन लाभुकों को भी कनेक्‍शन दिया जाने लगा, जो किराए के मकान में रहते हैं और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई माओवादियों के घायल होने की खबर; CM के आगमन के एक दिन पहले हुई घटना

वैसे जिले जहां पहले फेज में ज्‍यादा कनेक्‍शन

गिरिडीह  3,10,606
पलामू 2,61,535
धनबाद  2,34,985
बोकारो 2,04,947
गढ़वा 1,95,142
साहिबगंज  1,91,040
दुमका 1,85,486

वैसे जिले जहां पहले फेज में कम कनेक्‍शन

खूंटी 64,563
लोहरदगा 66,717
कोडरमा 76,668
सिमडेगा 76,514
लातेहार 88,540
पाकुड़  1,08,152
जामताड़ा 1,02,252
  • 22,244 कनेक्‍शन दिए गए धनबाद जिले में उज्‍जवला योजना फेज 2 के तहत।
  • 2,34,985 कुल कनेक्‍शन हैं जिले में उज्‍जवला योजना के तहत।
  • 32,54,134 कुल कनेक्‍शन है राज्‍य में उज्‍जवला योजना के तहत।
  • 2,21,741 कनेक्‍शन बांटे गए थे धनबाद जिले में योजना की शुरुआत में। 
  • 3,92,086 कनेक्‍शन बांटे गए थे राज्‍य में उज्‍जवला योजना 2 के तहत। 
  • 38,099 कनेक्‍शन दिए गए गिरिडीह में योजना के दूसरे फेज में। 

यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से झटका: ईडी समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.