Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamui Train Accident: पटना-हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन ठप, दिल्ली की ट्रेनें धनबाद-गया होकर डायवर्ट; देखें-हेल्पलाइन नंबर

    By Mritunjay PathakEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Sun, 28 Dec 2025 10:53 AM (IST)

    Goods Train Derailed: शनिवार देर रात आसनसोल मंडल के लाहाबन-सिमुलतला के बीच एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से अप और डाउन दोनों लाइनो ...और पढ़ें

    Hero Image

    नदी पर बने पुल पर हादसे के बाद का नजारा। (फोटो-जागरण)

    जागरण टीम, धनबाद/आसनसोल/देवघर। FreightTrainDerailment: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला स्टेशनों के बीच शनिवार देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया।

    आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मौके पर भेजा गया है। रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी युद्धस्तर पर बहाली कार्य में जुटे हुए हैं। ट्रैक की मरम्मत और डिब्बों को हटाने का कार्य लगातार जारी है। इस बीच कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल रेल मंडल के अनुसार मालगाड़ी के आधे से अधिक डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरकर नदी में गिर गए हैं। पुल के गार्डर को भी नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक करने में लगभग 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है, जिससे इस रेलखंड पर सोमवार से पहले परिचालन शुरू होना संभव नहीं है।


    SILMULTALA Rail Accident 1

    SILMULTALA Rail Accident 2

    हादसे के कारण 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। यह ट्रेन धनबाद से जसीडीह एवं झाझा के स्थान पर गोमो, कोडरमा और गया होकर चलाई जा रही है। हावड़ा से वाया पटना, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को धनबाद-गया रूट पर डायवर्ट किया गया है। 

    वहीं, पटना से धनबाद आने वाली 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी गया, कोडरमा और गोमो के रास्ते धनबाद पहुंच रही है। इसके अलावा हावड़ा से आसनसोल होते हुए जसीडीह जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

    Asansol Rail Division Helpline Number


    रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद करने के साथ-साथ कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि वे अपने गंतव्य से संबंधित सही जानकारी प्राप्त कर सकें।

    रेलवे हेल्पलाइन नंबर

    • ASN (आसनसोल) : 8250423803

    • MDP (मधुपुर) : 9332062170

    • JSME (जसीडीह) : 7654517819 / 9046239255

    • LHB (लाहाबन) : 9046239257

    • STL (सिमुलतला) : 9046239218

    आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिप्लब बाउरी ने बताया कि रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे पूरी तरह सतर्क है। कुछ ट्रेनों का परिचालन धनबाद होकर कराया जा रहा है। रेलवे का प्रयास है कि जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कर रेल सेवा सामान्य की जा सके।