Move to Jagran APP

Magh Mela 2023: रेलवे का फैसला, इन तिथियों पर विंध्याचल में रुकेंगी 10 ट्रेनें, कुछ में जुड़ेंगे एक्सट्रा कोच

माघ मेले के मद्देनजर श्रद्धालु पुण्‍य की डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगे। ऐसे में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तिथियों में 10 ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Fri, 13 Jan 2023 03:39 PM (IST)Updated: Fri, 13 Jan 2023 03:39 PM (IST)
विशेष तिथियों पर विंध्याचल में रुकेंगी ये ट्रेनें

जागरण संवाददाता, धनबाद। माघ मेला के दौरान संगम में स्नान के लिए प्रयागराज में होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने विशेष तिथियों में 10 ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव को मंजूरी दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों का ठहराव दोनों ओर से मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी के दौरान होगा। विंध्याचल के लिए इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही झारखंड को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली कोशी एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त सामान्य चेयर कार जुड़ेगा। इससे रांची, बोकारो, गोमो समेत राज्य के दूसरे शहरों से बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। गोमो होकर चलने वाली सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।  

विंध्याचल में इन तिथियों में होगा ठहराव

12307 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस, 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस व 22308 बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस 14 व 15 जनवरी, 21 व 22 जनवरी व 26 व 27 जनवरी को विंध्‍याचल में रूककर चलेगी।

कोशी और सांतरागाछी-आनंदविहार में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

  • 22857 सांतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस में 16 जनवरी से एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
  • 22858 आनंद विहार सांतरागाछी एक्सप्रेस में 17 जनवरी से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच
  • 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस में 16 जनवरी से एक अतिरिक्त चेयर कार
  • 18625 पूर्णिया कोर्ट - हटिया कोसी एक्सप्रेस में 17 जनवरी से एक अतिरिक्त चेयर कार  

जानें अपनी ट्रेनों के अपडेट

  • 12379 सियालदह -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 13 जनवरी को अपने निर्धारित समय दोपहर 1:10 के बदले शाम 7:00 बजे सियालदह से रवाना होगी।
  • 12303 हावड़ा -नई दिल्ली वाया आसनसोल, जसीडीह, पटना पूर्वा एक्सप्रेस 13 जनवरी को अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे के बदले शाम 6:00 बजे रवाना होगी।
  • 12302 नई दिल्ली -हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे 52 मिनट लेट चलने से 13 जनवरी की शाम 7:07 बजे तक धनबाद पहुंचने की संभावना है।
  • 12314 नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे 02 मिनट लेट चलने से 13 जनवरी की शाम 7:23 पर धनबाद आ सकती है।
  • 11447 जबलपुर -हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 6 घंटे 29 मिनट लेट चलने से 13 जनवरी की रात 11:56 पर धनबाद पहुंचने की संभावना है।
  • 12260 बीकानेर - सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 8 घंटे 53 मिनट लेट चलने से 13 जनवरी की शाम 5:43 पर आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Weather News : उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण राजधानी में हफ्ते भर सर्दी से राहत, फिर ठंड से ठिठुरेगा झारखंड

धनबादवासियों के लिए खुशखबरी, जल्‍द मिलेगी जाम से मुक्ति, गया पुल के पास 33 करोड़ 84 लाख की लागत से बनेगा आरयूबी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.